शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं बॉलीवुड के फेमस कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा। सगाई करने के बाद कपल की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही मे दोनों ने सगाई कर अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी थी। और अब दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गये हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर 2023 को अपने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। इसी साल 13 मई को दोनों ने दिल्ली में सगाई की थी। शादी के फंक्शन की तैयारियाँ जोरो – शोरों से चल रही है। फंक्शन्स की शुरुआत अरदास से हुई है, जिसके बाद शबद कीर्तन भी हुआ था।
फंक्शन्स में मेहमानों के लिए कई मजेदार एक्टीविटिज की प्लानिंग
इस रस्म में परिवार के लोगों और रिश्तेदारों के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। खबर है कि शादी की रस्मों में परिवार वालें और मेहमानों के लिए कई खास एक्टिविटीज का भी इंतेजाम किया गया है। रिपोर्टस की माने तो एक्टर्स कि शादी के फंक्शन्स में मेहमानों के लिए कई मजेदार एक्टीविटिज की प्लानिंग की गई है, और उनमें से एक क्रिकेट मैच भी है। ये खास क्रिकेट मैच चोपड़ा v/s चड्ढा परिवार के बीच में होगा। कपल के दोस्त भी इस मजेदार एक्टिविटी में शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा शादी के कायर्क्रमों में मौजूद मेहमानों के लिए कई और मजेदार एक्टिविटीज को भी एड ऑन किया गया है।
यह भी पढ़े: गणेश उत्सव के दौरान हो सकता है ट्रायल रन, मेट्रो के तीन कोच पहुंचे भोपाल के सुभाषनगर!
लीला पैलेस में होगी शादी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और युवा नेता राघव चड्ढा राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में शादी करेंगे। इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग, रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। शादी में परिणीति की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनास के साथ आएगी| खबर है कि राघव चड्ढा की सेहरा बंदी, पिचोला लेक के किनारे स्थित ताज होटल में होगी। इसके बाद ही वह बारातियों के साथ अपनी दुल्हन परिणीति को लाने के लिए नाव से होटल लीला पैलेस पहुंचेंगे। दोनों के फैंस उनकी वेडिंग फोटोज देखने का इंतजार कर रहे हैं|