सुवासरा जिला मंदसौर – पूज्य साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्री जी महाराज की निश्रा में चातुर्मास के अंतर्गत, महाम्रतुंजय तप की पूर्णाहुति के अवसर पर तपस्वी की शोभा यात्रा निकाली गई नगर में रविवार को जैन समाज में चल रहे पूज्य साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्री जी महाराज की निश्रा में चातुर्मास के अंतर्गत महाम्रतुंजय तप की पूर्णाहुति के अवसर पर तपस्वी की शोभा यात्रा निकाली गई। सुबह 10 बजे जैन मंदिर से हाथी पर सवार महामृतुंजय तपस्वी समकित जैन की 31 उपवास की पूर्णाहुति पर शोभायात्रा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर नगर में जगह जगह भगवान की प्रतिमा और तपस्वी पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा चावल की गहुली बनाकर भगवान को नमन कर तपस्वी की अनुमोदनार्थ जयकारे लगाए गए। शोभायात्रा के दौरान महिला मंडल, युवा मंडल और बालिका मंडल के द्वारा ढोल और बैंड की धुन पर गरबा नृत्य किया गया। दोपहर 12 बजे जैन मांगलिक भवन पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ।

पूज्य साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्री जी महाराज की निश्रा में चातुर्मास के अंतर्गत, महाम्रतुंजय तप की पूर्णाहुति के अवसर पर तपस्वी की शोभा यात्रा निकाली गई

धर्मसभा के दौरान पूज्य साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्रीजी म.सा. ने कहा की मन में दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो किसी भीं प्रकार की तप तपस्या की जा सकती है। इसके द्वारा ही हम अपनी इंद्रियों पर विजय पाकर अपनी आत्मा का कल्याण कर सकते हे। चातुर्मास का यह पर्व मनुष्य के आत्मबोध के लिए सुनहरा अवसर होता हे। धर्मसभा के दौरान राजकुमार जैन दलाल परिवार के द्वारा तपस्वी को चांवल की वर्षा कर बधाया गया। इस अवसर पर जैन श्री संघ के द्वारा तपस्वी समकित जैन दलाल का स्वर्ण मुद्रा और अभिनंदन पत्र भेंट कर बहुमान किया गया। इससे पूर्व शनिवार रात्रि को रायपुर छत्तीसगढ़ से आए संगीतकार अंकित लोढ़ा के द्वारा तपस्वी की अनुमोदनार्थ प्रभु भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।