Advertisment

Pulsar के रोंगटे खड़े कर देगी Honda की परम सुंदरी, ताबड़तोड़ माइलेज और चुलबुले फीचर्स के साथ देखे कीमत

Pulsar के रोंगटे खड़े कर देगी Honda की परम सुंदरी, ताबड़तोड़ माइलेज और चुलबुले फीचर्स के साथ देखे कीमत
New Update

Honda SP 125 - Pulsar के रोंगटे खड़े कर देगी Honda की परम सुंदरी, ताबड़तोड़ माइलेज और चुलबुले फीचर्स के साथ देखे कीमतभारतीय बाज़ारो में होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी एक दमदार बाइक Honda SP 125 को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को खतरनाक माइलेज के साथ शक्तिशाली विशेषताओं के साथ प्रस्तुत किया गया है। यही कारण है कि कई लोग इस बाइक को पसंद करते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़िए-Punch की वाट लगा देगी Maruti की छमिया, तगड़े माइलेज और स्मार्ट फीचर्स के साथ जाने कीमत

publive-image

Honda SP 125 के चुलबुले फीचर्स

Advertisment

बात की जाये इस बाइक की फीचर्स की तो आपको इस बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक मिलेगा जो स्पोर्टी है और युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक जैसे एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है।

publive-image

Honda SP 125 का दमदार इंजन

Advertisment

अगर बात की जाये इस बाइक के इंजन की तो आपको इस बाइक में 123.94 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 7,500 RPM पर 10.7 bhp का पावर और 10,600 RPM पर 10.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल जाता है।

Honda SP 125 का ताबड़तोड़ माइलेज

बात की जाये इस धांसू बाइक के माइलेज की तो आपको Honda SP125 बाइक 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। Honda SP125 ड्रम वर्जन का कर्ब वेट 116 किलोग्राम है और डिस्क वर्जन का कर्ब वेट 117 किलोग्राम है। इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। जो इसे और भी बेहतर बनाता है।

यह भी पढ़िए-KTM को नस्ते नाबूत कर देगी Bajaj की धांसू बाइक, चार्मिंग लुक और ब्रांडेड फीचर्स से उड़ाएगी गर्दा

publive-image

Honda SP 125 की कीमत

अगर बात की जाये इस बाइक के कीमत की तो Honda SP125 को भारत में 3 वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है जिसमें इसके बेस वेरिएंट की कीमत 86,751 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 90,751 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 91,298 रुपये एक्स-शोरूम है। देखा जाये तो अन्य महंगी बाइक के तुलना में यह बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

#honda sp 125 #automobile #honda sp 125 bs6 review #honda sp 125 bs7 #honda sp 125 bs6 finance price #automobile news #honda sp 125 bs6 #honda sp 125 cons
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe