New nissan magnite 2023: Punch का घमंड चूर चूर कर देंगी Nissan Magnite, झमझमाते फीचर्स और चार्मिंग लुक लोगो को करेंगा हैरान, मार्केट में एक तरफ़ा राज करेगी ये कार ,कंपनियां ग्राहकों के मूड को अच्छे से समझती हैं, कम बजट में एंट्री लेवल एसयूवी की मांग को देखते हुए टाटा पंच और नई एक्सेटर एसयूवी के बाद अब एक और खास कार लॉन्च होने जा रही है, जो कीमत के मामले में ग्राहकों को आकर्षित करने वाली है। . दरअसल, निसान भी जल्द ही बाजार में अपनी मैग्नाइट एसयूवी को अपडेट करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें :-Tata Punch के तोते उड़ा देंगी Hyundai की नई Exter, लाजवाब फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ, देखिए कीमत
This will be the only price of new Nissan Magnite
हम आपको बता दे की भारतीय बाजार में नई निसान मैग्नाइट SUV की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होगी। हालांकि ये कीमत केवल अनुमान के हिसाब से बताई जा रही है। ज्यादा जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।

Coming in such a special look design
टाटा पंच का गेम ओवर करने आ रही ये सबसे अच्छी कार ,कंपनी के नई निसान मैग्नाइट में दी जाने वाली कई डीटेल्स का खुलासा हुआ है, जिससे नई एसयूवी में मस्कुलर बोनट, लाल रंग की हाइलाइट के साथ क्रोम से घिरी बड़ी ग्रिल होगी, जिसमें L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप और एक स्किड प्लेट देखी जा सकती है।
Punch का घमंड चूर चूर कर देंगी Nissan Magnite, झमझमाते फीचर्स और चार्मिंग लुक लोगो को करेंगा हैरान
हम आपको बता दे की कंपनी इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, ORVMs, लाल रंग का बेल्टलाइन गार्निश करने वाली है, इसके साथ ही 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे। आकर्षक लुक प्रदान के लिए कार के पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर होगें।
The car will come in 2 petrol engine options

हम आपको बता दे की एक तरफ़ा राज करने आ रही बहुत जल्दी nissan की ये कार ,नई मैग्नाइट को 2 पेट्रोल इंजन मिलेगें, जिसमें पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दुसरा इंजन 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 5-स्पीड मैनुअल हो सकता है।
यह भी पढ़ें :-Royal Enfield के उड़ते पंख काटने आ रही नए लुक में Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी जबरदस्त एंट्री
Magnite will come with these special features
Punch का घमंड चूर चूर कर देंगी Nissan Magnite, झमझमाते फीचर्स और चार्मिंग लुक लोगो को करेंगा हैरान, नई मैग्नाइट मेंडिजाइन का डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील,.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिल सकता है।