Hyundai Exter Car: Punch का पंचनामा निकाल देंगी Hyundai की ये महज 6 लाख रूपये वाली कार, एडवांस फीचर्स के साथ मिलता है लुगरी लुक। हाल ही में इंडियन कार मार्केट में हुंडई कंपनी ने अपनी Exter गाड़ी की कीमतों को 16,000 रुपए तक बढ़ाया है और कंपनी ने यह भी अनाउंस किया है, कि इसके बाद जितनी भी हुंडई की गाड़ियां होगी, सभी में बेस वेरिएंट से ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए जाएंगे और इस गाड़ी पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड भी है।
यह भी पढ़े:- Realme की बैंड बजाने Moto के नए स्मार्टफोन ने दी मार्केट में दस्तक, सस्ती कीमत में मिल रहे A-Z फीचर्स
Hyundai Exter SUV में मिलते है आलिशान फीचर्स

सभी आधुनिक हुंडई कारों की तरह इसमें भी ब्लूलिंक के साथ 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें 90 से अधिक एंबेडेड वॉयस कमांड और ओवर-द-एयर (OTA) इंफोटेनमेंट और मैप अपडेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। अन्य सुविधाओं में हिंदी और अंग्रेजी में एलेक्सा के माध्यम से एच2सी (होम टू कार) वॉयस कमांड और मल्टी लैंग्वेज यूआई सपोर्ट के साथ 10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में इंफोटेनमेंट सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें नई हुंडई वेन्यू के समान 7 एम्बिएंट साउंड्स ऑफ नेचर भी दिया गया है।
यह भी पढ़े:- गेंहू की खेती की यह नई विधि बदल देंगी आपकी तक़दीर, जानिए किस तरह की जाती है श्री विधि से गेंहू की खेती
Hyundai Exter SUV की धनाधन हो रही है बुकिंग

इस गाड़ी के रिकॉर्डिंग अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकल कर आ रही है, कि इस गाड़ी की टोटल 75 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है, लोग इस गाड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह बजट सेगमेंट में आती है, गाड़ी की कीमत 6 लाख से शुरू हो जाती है, इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी टाटा मोटर कंपनी की पंच को कड़ी टक्कर देती है।
Hyundai Exter SUV का माइलेज

गाड़ी की क्लेम्ड माइलेज 19 kmpl की है, यह गाड़ी पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप के साथ आती है, डीजल फ्यूल टाइप में यह ऑफर नहीं की जाती, गाड़ी में मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन दिए गए हैं, यह गाड़ी 1197cc इंजन के साथ आती है जो 67bhp से लेकर 81bhp की पावर बनता है।