Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलPunch को कबर में दफ़नाने को तैयार बैठी है Nissan Magnite की...

Punch को कबर में दफ़नाने को तैयार बैठी है Nissan Magnite की मजबूत कार, कीमत और इंजन ने ली सबकी जान

Nissan Magnite: Punch को कबर में दफ़नाने को तैयार बैठी है Nissan Magnite की मजबूत कार, कीमत और इंजन ने ली सबकी जान, वाहन निर्माता कंपनी निसान की सबसे पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक मैग्नाइट एक फ़ैमली कार के रूप में देखी जाती है। यह एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें दो इंजन ऑप्शन और अपडेटेड फीचर्स की एक लंबी लिस्ट देखने को मिलती है। बाजार में इस एसयूवी की इतनी मांग है कि लॉन्च होने के बाद से अब तक इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने बुक कराया है। यह कार लगातार लोगो को बेहद पसंद आती जा रही है। आइए इस शानदार कार के बारे में विस्तार से जानते है।

निशान मैग्नाइट के शानदार फीचर्स

NISSAN LAUNCH MAGNITE SUV NEXT GENERATION IN INDIA 2023 | PRICE, FEATURES,  SPEC'S, LAUNCH DATE 🔥🔥 - YouTube

निशान मैग्नाइट में आपो बेहद शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है. निशान मैग्नाइट में आपको फीचर्स भी काफी शानदार मिलते हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, मल्टी फंक्‍शन स्टीयरिंग व्हील, 2 एयरबैग, वॉशर के साथ रियर डीफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, एबीएस, ईबीड और रियर व फ्रंट पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. निशान मैग्नाइट में आपको बेहद जबरदस्त नए अपडेट देखने को मिलने वाले है.

Punch को कबर में दफ़नाने को तैयार बैठी है Nissan Magnite की मजबूत कार, कीमत और इंजन ने ली सबकी जान

यह भी पढ़े: मार्केट में अपने पैर ज़मा रही Bajaj CT 125X की टनाटन…

निशान मैग्नाइट की धाकड़ सेफ्टी और शानदार वेरियंट

NISSAN LAUNCH MAGNITE SUV NEXT GENERATION IN INDIA 2023 | PRICE, FEATURES,  SPEC'S, LAUNCH DATE - YouTube

निशान मैग्नाइट में सुरक्षा के भी अच्छे इंतजाम किए गए है. निसान मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है. हालांकि मैग्नाइट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है लेकिन ये एक फुल साइज एसयूवी की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा करती है. कार में भरपूर स्पेस के साथ ही हर तरह के फीचर्स भी मिलते हैं. निसान मैग्लाइट को बीएस 6 फेज 2 में अपडेट करने के बाद इसी साल अप्रैल में कंपनी ने फिर लॉन्च किया था. इसमें आपको 4 वेरिएंट्स और दो इंजन ऑप्‍शन मिलते हैं. निशान मैग्नाइट में आपको कई नए अपडेट देखने को मिल जायेंगे.

Punch को कबर में दफ़नाने को तैयार बैठी है Nissan Magnite की मजबूत कार, कीमत और इंजन ने ली सबकी जान

निशान मैग्नाइट का पॉवरफुल इंजन और माइलेज

2023 New NISSAN MAGNITE FACELIFT Launch In INDIA - All you need to  Know.|Price, Features & Review👌👌👌 - YouTube

निशान मैग्नाइट में आपको बेहद पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता है. निशान मैग्नाइट में आपको 1.0 लीटर नैचुरती एस्‍पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन ऑप्‍शन भी 1.0 लीटर का है लेकिन ये टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. कार आपको मैनुअल और सीवीटी दोनों तरह के गियरबॉक्स में ऑफर की जाती है. यह कार आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है. निशान मैग्नाइट में आपको माइलेज भी अच्छा मिल जाता है.

यह भी पढ़े: पुराने प्रीमियम लुक के साथ नया धमाका करने आ गई Maruti…

निशान मैग्नाइट की कीमत

निशान मैग्नाइट की यह कार बेहद जबरदस्त है। निशान मैग्नाइट की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.94 लाख रुपये तक जाती है। यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है। इसके अलावा इसमें कई सारे चार्जेज जुड़ते है। अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे महीने कीआसान किस्तों पर खरीद सकते है। और इसका मुकाबला टाटा पंच जैसी गाड़ियों से देखने को मिलता हे। निशान मैग्नाइट की यह कार आपके लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular