Punch को तड़ीपार कर देंगी Maruti की रॉयल लुक SUV, मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे फीचर्स भी झन्नाटेदार

By Sachin

Published On:

Follow Us
Punch को तड़ीपार कर देंगी Maruti की रॉयल लुक SUV, मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे फीचर्स भी झन्नाटेदार

Punch को तड़ीपार कर देंगी Maruti की रॉयल लुक SUV, मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे फीचर्स भी झन्नाटेदार। मारुति सुजुकी कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बेहद लोकप्रिय है। इस कंपनी के हर वाहन को ग्राहक बहुत पसंद करते हैं। मारुति सुजुकी की ठोस गाड़ियों ने इन दिनों बड़ी-बड़ी कंपनियों की नींद उड़ा दी है। इसी क्रम में मारुति सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी हसलर को पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी हसलर में कई शक्तिशाली और कमाल के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तो आइये जानते हैं मारुति सुजुकी हसलर के फीचर्स के बारे में-

Maruti Suzuki Hustler 2024 के फीचर्स

मारुति सुजुकी हसलर 2024 में मिलेंगे कमाल के फीचर्स फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी हसलर में आपको कई आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपको दीवाना बना देंगे। इस मारुति सुजुकी हसलर कार में आपको सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की संभावना है।

Maruti Suzuki Hustler 2024 का दमदार इंजन

मारुति सुजुकी हसलर 2024 में मिलेगा दमदार इंजन मारुति सुजुकी हसलर के दमदार इंजन की बात करें तो कंपनी कार में 658cc का पावरफुल इंजन दे सकती है, जो 52ps की पावर और 51Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही आपको 658cc का एक और टर्बो चार्ज्ड इंजन भी मिल सकता है, जो 64PS की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

Maruti Suzuki Hustler 2024 की कीमत

मारुति सुजुकी हसलर 2024 की संभावित कीमत मारुति सुजुकी हसलर की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि फिलहाल मारुति सुजुकी हसलर की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी हसलर को 6 लाख से 7 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है।

Leave a Comment