Advertisment

पुराने इतिहास के नक़्शे कदम पर चलेगी नई Honda CB350, धाकड़ लुक और डेशिंग साउंड के साथ मार्केट में गाड़ेगी झंडे,

पुराने इतिहास के नक़्शे कदम पर चलेगी नई Honda CB350, धाकड़ लुक और डेशिंग साउंड के साथ मार्केट में गाड़ेगी झंडे,
New Update

पुराने इतिहास के नक़्शे कदम पर चलेगी नई Honda CB350, धाकड़ लुक और डेशिंग साउंड के साथ मार्केट में गाड़ेगी झंडे, ऑटो सेक्टर का पुराना इतिहास कुछ ऐसा है जिसमे बहुत सी जबरदस्त बाइक आयी है जिनके लोग आज भी दीवाने है, ऐसे ही Honda की जबरदस्त बाइक मार्केट में पेश हुई है,जिसका नाम Honda CB350 है ये बाइक अपने दमदार लुक और धांसू डिजाइन से लोगो का दिल जीत रही है जानते इस बाइक के बारे में।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Realme के कतई जहर लुक स्मार्टफोन ने मचाया उधम, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर्स लड़कियों को बना रहे दीवाना

publive-image

Honda CB350 का जबरदस्त डिजाइन और न्यू लुक

Advertisment

Honda CB350 Bike का न्यू लुक बेहरीन मस्कुलर गैसोलीन टैंक और एक ऑल-एलईडी लाइट सिस्टम (एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल-लैंप) के साथ आती है। इसमें गोलाकार हेडलैम्प्स, लंबे स्टील फेंडर, फ्रंट फोर्क्स के लिए स्टील कवर और स्प्लिट सीट्स के साथ देखने को मिलती है, जो मार्केट के अन्य बाइक की तुलना में बेहतर है।

Honda CB350 में मिलते बहुत सारे कलर विकल्प

Honda CB350 Bike में मिलते बहुत सारे कलर विकल्प इस बाइक को मेटल और मैट शेड्स के ऑप्शन के साथ पांच रंगो में देखने को मिल रही है, जो की प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन शामिल हैं। इसके साथ ही आपको इस बाइक में स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ डिजिटल-एनालॉग डिवाइस क्लस्टर भी दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- अब ट्रैन के वेटिंग टिकट का झंझट होगा खत्म, जल्द शुरू होगा रेल मंडल का मेगा प्लान, जाने क्या है पूरा प्लान

publive-image

Honda CB350 का शक्तिशाली इंजन

Honda CB350 का शक्तिशाली इंजन 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, BS6 OBD2-B अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया है, जिसका उपयोग Hness और CB350RS के लिए भी किया जाता है। साथ ही आपको बता डे की कम्पनी ने इस धाकड़ इंजन को 5-वेग गियरबॉक्स से जुड़ा है। जो की 5,500rpm पर 20.7hp की अधिकतम शक्ति और 3,000rpm पर 29.4Nm का अधिकतम टॉर्कउत्पन्न करता है. इसके साथ ी आपको इसमें स्लिपर क्लच के साथ तैयार है।

Honda CB350 के धांसू एडवांस फीचर्स

Honda CB350 के धांसू एडवांस फीचर्स की अगर हम बात करे तो बेहतरीन सपोर्ट और स्लिपर स्नैच और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) डिवाइस दिया गया है, जो चालक की सुरक्षा के लिए बेहतर होता है,इसके साथ ही इसके आपको इमरजेंसी रोकथाम संकेत सुविधा भी प्रदान की जाती है।यह बाइक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेंशन के साथ आती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो आपको इस नई CB350 बाइक में फ्रंट में 310mm डिस्क और रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ 240mm डिस्क मिलती है। जो इस बाइक के परफॉरमेंस को बेहतर बनाते है

यह भी पढ़िए :- जनरेटर चालू करने के लिए मजदूरों का अतरंगी कर्मकांड, बाइक को उठाकर बनाया हैंडिल, देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

publive-image

Honda CB350 की किफायती कीमत

Honda CB350 की किफायती कीमत की अगर हम बात करे तो कम्पनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स – CB350 DLX और CB350 DLX Pro में पेश किया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 2 लाख रुपये से शुरू होकर 2.18 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत तक जाती है। होंडा नई रेट्रो-क्लासिक पर 10 साल का विशेष वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रही है। यह मोटरमोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 का मुकाबला करेगी।

#honda #पुराने इतिहास के नक़्शे कदम पर चलेगी नई Honda CB350 #धाकड़ लुक और डेशिंग साउंड के साथ मार्केट में गाड़ेगी झंडे #2024 honda cb350 #cb350 #honda cb350 rs #honda cb350 review #honda cb 350 #honda cb350 sound #honda cl350 #honda highness 350 #honda cb350 cafe racer #honda cb350 babt 2024 #cb350 honda #honda cb350 rs 2024 model #honda cb350 2024 #honda h'ness cb350 #honda cb350 four #honda new cb350 #honda hness cb350 new model 2024 #honda cb350 rs price #2024 honda cb350rs #honda cb350 #honda cb350 rs 2024 #honda cb350 rs review #honda new babt cb350
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe