Tuesday, October 3, 2023
Homeबिज़नेसपुराने 1 रुपये के सिक्के के बदले में आपको यहाँ मिल रहे...

पुराने 1 रुपये के सिक्के के बदले में आपको यहाँ मिल रहे है 5 लाख रुपये, जानें कैसे

पुराने 1 रुपये के सिक्के के बदले में आपको यहाँ मिल रहे है 5 लाख रुपये, जानें कैसे, आपके पास रखा एक रुपये का सिक्का आपको लखपति बना सकता है, एक रुपये का पुराना सिक्का (One Rupee Old Coins) आपको 3.75 लाख रुपये दिला सकता है. 1942 में जारी हुए इस पुराने सिक्के की खासियत ये है कि इसमें ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज छठे किंग (George VI King Emperor Coin) की तस्वीर मुद्रित (छपी) होनी चाहिए.

हम आपको बता दे की कुछ महीने पहले इसी तरह का एक पुराना सिक्का 10 लाख रुपये में नीलाम (Rare Coin Auctions) हुआ था. हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे दुर्लभ सिक्के पड़े हुए हों! अगर हां, तो आप भी ऐसे​ सिक्कों के बदले लाखों रुपये पा सकते हैं. कई वेबसाइट्स ऐसे सिक्कों के ऑनलाइन ऑक्‍शन की सुविधा देती है.

यह भी पढ़ें :-आम्रपाली को छोड़ अक्षरा सिंह के साथ रोमांस करते दिखे Nirahua, वीडियो देख फैंस नें कहा – हॉट केमिस्ट्री

अब आप अपनी पुरानी तिजोरी या अलमारी में वो सिक्का ढूंढें और बेच कर कमाओ लाखो रुपए ,दुर्लभ सिक्कों (Rare Coins) के लाखों रुपये में बिकने की खबरें पढ़ते हुए आप सोचते होंगे कि आखिर इन सिक्कों को खरीदता कौन है? कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज होती है. तो बस समझ लीजिए कि सिक्कों के शौकीन लोग ही खरीदार होते हैं. दरअसल एंटीक चीजों, सिक्कों या करेंसी नोट्स को कलेक्ट करना भी एक अलग तरह का शौक है. दुनिया में ऐसे शौकीन लोगों की कमी नहीं है. ऐसे लोगों के पास पहले से भी एंटीक चीजों या सिक्कों या नोटों का कलेक्शन (Antique Collection) होता है.

पुराने 1 रुपये के सिक्के के बदले में आपको यहाँ मिल रहे है 5 लाख रुपये, जानें कैसे

कहां बिक रहा है यह सिक्का? Where is this coin being sold?

हम आपको बता दे की ई कॉमर्स वेबसाइट OLX (https://www.olx.in/) पर यह सिक्का बिक रहा है. इसकी कीमत 3.75 लाख रुपये रखी गई है. इस वेबसाइट पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है. इस खास सिक्के की कीमत इसके सेलर ने तय कर रखी है. पुराने सिक्कों के शौकीन जिस किसी को भी यह सिक्का पसंद आता है, वह इसे खरीद सकता है.

यह भी पढ़ें :-Poultry Farming: कड़कनाथ मुर्गियों के बिजनेस से हो रही लाखों की कमाई, आप भी जान लें कमाई का पूरी गणित

हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे बहुत पुराने सिक्के पड़े हों. हो सकता है कि आपके घर में बुजुर्गों ने अंग्रेजों के जमाने के पुराने सिक्के भी सहेज रखे हों. अगर आपके घर में ऐसे दुर्लभ सिक्के पड़े मिलते हैं तो आप भी इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं.

पुराने 1 रुपये के सिक्के के बदले में आपको यहाँ मिल रहे है 5 लाख रुपये, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं. ऐसे दुर्लभ सिक्कों के लिए आपको मोटी कीमत मिल सकती है. अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स (olx) पर सिक्के बेचना चाहते हों तो वहां रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके ऑक्‍शन करा सकते हैं. ​जो भी सिक्‍के को खरीदने के इच्छुक होंगे, वे आपसे संपर्क करेंगे.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular