Tuesday, November 28, 2023
Homeराजनीतिपूर्व सीएम उमा भारती नहीं कर पायेगी चुनाव का प्रचार, उनका कहना...

पूर्व सीएम उमा भारती नहीं कर पायेगी चुनाव का प्रचार, उनका कहना – स्टार प्रचारकों में नाम ना आने से कोई परेशानी नहीं!

पूर्व सीएम उमा भारती नहीं कर पायेगी चुनाव का प्रचार, उनका कहना – स्टार प्रचारकों में नाम ना आने से कोई परेशानी नहीं! बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार नहीं कर पायेगी। ऐसा इसलिए क्योकि उनके पैरों में चोट लगी हुई है, जिसके चलते डॉक्टर ने उनको आराम करने की सलाह दी है। इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम ना होने से उनको कोई परेशानी नहीं है। एमपी विधानसभा चुनाव में सब स्टार प्रचारक जबरदस्त जनसभाएं करते नजर आ रहे है। इसी बीच उमा भारती ने सोशल मिडिया के जरिए सुचना दी है की वह इस बार चुनाव प्रचार नहीं कर सकती।

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उमा भारती को लगी पैर में चोट

MP Assembly Election 2023 BJP Releised Campaigners List PM Narendra Modi  Yogi Amit Shah Yogi Adityanath | BJP Campaigners List: एमपी चुनाव के लिए  BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, उमा भारती और साध्वी प्रज्ञा का नाम  नहीं

बता दे उमा भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बाएं पैर में लगी चोट बड़ा नुकसान कर गई है। जिसके चलते वह 28 तारीख से कल तक फिजियोंथेरेपी झांसी में चली इसके बाद भी सुधार ना होता देख झांसी में एमआरआई कराई गई। डॉक्टर्स की सलाह के बाद अब भोपाल वापस लौट रही हूँ। उमा भारती ने आगे लिखा की लगभग तीन महीने तक चिकित्सा, फिजियोथोरेपी, दवाई और बेड रेस्ट को लेकर इन सब में काफी समय लगेगा। पूर्व सीएम उमा भारती ने लिखा की तीन तारीख से हिमालय, बदरी, केदार में रहते हुए 7 तारीख को भोपाल वापस आने का प्लान था।

यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी आज रतलाम में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित, साथ ही शिवपुरी में होगी अमित शाह की रैली!

स्टार प्रचारक की सूची से उमा भारती का नाम गायब

MP Assembly Election 2023 Uma Bharti Sought Blessings From God To Pass With  Good Marks Ann | MP Election 2023: स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने पर उमा  भारती ने दिया ये बयान, इस बात के लिए ईश्वर से मांगा आशीर्वाद

उमा भारती ने इसपर लिखा की स्टार प्रचारक की लिस्ट में उनका नाम ना होने से कोई परेशानी नहीं है। इतना ही नहीं उमा ने यह भी लिखा की हमारे सब प्रत्याशी और पार्टी के सब कार्यकर्ता ही असली स्टार है। पूर्व सीएम ने लिखा की शिवराज जी को मैंने अपना चुनाव प्रचार से संबंधित अधिकार दे दिया है। कई सारी जगहों से उम्मीदवारों ने मुझे स्वयं संपर्क किया। जिसकी जानकारी मैंने वीडी शर्मा और शिवराज जी को भी दी है। उन्होंने लिखा की इन्होने लिखा की दीवाली के दिनों के अलावा सात तारीख से 15 तारीख के बीच मैं चुनाव के प्रचार प्रसार में जाने वाली थी। इसका तरीका इन्होने वीडी शर्मा पर छोड़ दिया था।

यह भी पढ़े: कांग्रेस पार्टी ने लिया बागियों पर एक्शन, पार्टी ने किया 39 नेताओं को निष्कासित, देखें लिस्ट!

वीडियो या जूम के जरिए चुनाव में हिस्सा लेंगी – सीएम उमा भारती

क्यों बोली उमा-मेरे धैर्य की परीक्षा ले रहा है ईश्वर, स्टार प्रचारकों की  सूची में नाम न होने से नहीं पड़ता कोई फर्क, mp-election-2023-uma-said-god-testing-my  ...

जानकारी के लिए बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पोस्ट करते हुए लिखा की एमआरआई रिपोर्ट के बाद भोपाल अपने निवास से जितना भी संभव हो पायेगा वह वीडियो या जूम के जरिए चुनाव में हिस्सा लेंगी। उन्होंने लिखा की इस चुनाव में तो लगता है की मेरे शौर्य को बार बार परखने के बाद मेरा धैर्य एवं मेरी निष्ठा को भी ईश्वर परखना चाहते है। पूर्व सीएम ने कहा की मुझे आशीर्वाद दे दीजिये की मैं बेड रेस्ट के दौरान भी उस ईश्वरीय परीक्षा में भी अच्छे नम्बरों से पास हो पाऊ।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular