Advertisment

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती दी थी,जमीन घोटाले की जांच ED में चल रही है.

author-image
By Sagar Charpe
New Update
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती दी थी,जमीन घोटाले की जांच ED में चल रही है.

CM मनोहर लाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के किस घोटाले की खोली पोल! देखें

Advertisment

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती दी थी,जमीन घोटाले की जांच ED में चल रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आकाश, जमीन और पाताल तक घोटाले करने वाली कांग्रेस की इस राज्य में भी घोटालों की फेहरिस्त लंबी है. वर्तमान में भी इनके फरीदाबाद जमीन घोटाले की जांच ED में चल रही है.

सीएम मनोहर लाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती दी थी

वह हर छह माह में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं ताकि विपक्ष सरकार की बात सुन सके। मुख्यमंत्री ने विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस नेताओं को इंगित करते हुए कहा कि हो सकता है कि जब वह सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में सुनेंगे तो उनका हृदय परिवर्तन हो जाए और उनमें से कुछ अच्छे नेता पाला बदलकर भाजपा में आ जाएं।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कहावत के जरिए जमकर प्रहार किया. सीएम ने कहा कि सुरज ने अकड़ कर कहा है कोई मेरे जैसा,

Advertisment

यह भी पढ़िए-घर के आँगन में करे इस मुर्गी का पालन, थोड़े ही समय में हो जाओगे मालामाल देखे पूरी डिटेल

कांग्रेस नेता तो टिकट के आवेदन में फंसे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की ही तैयारी चल रही है। भाजपा ने एक दिन में सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोलकर चुनाव अभियान का श्रीगणेश कर दिया था। कुछ टिकट के आवेदन कर रहे हैं और कुछ टिकट ही नहीं मांग रहे हैं। यह सब वहां होता है जहां अनिर्णय की स्थिति हो।

विकसित हरियाणा पर होगा संबोधन

एम्स शिलान्यास की सभी बाधाएं दूर कर ली गई है। वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। अब वहां प्रधानमंत्री के हाथों देश के 22 वें एम्स का शिलान्यास होगा और इसके बाद प्रधानमंत्री विकसित भारत, विकसित हरियाणा थीम पर प्रदेशवासियों को संबोधन देंगे।

Advertisment
Latest Stories