Advertisment

PWD सेतु विभाग ने संजीत ओव्हर ब्रिज को 5 साल में 85% बनाया, जबकि 2 वर्ष में पूरा बनाना था कलेक्टर

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
PWD सेतु विभाग ने संजीत ओव्हर ब्रिज को 5 साल में 85% बनाया, जबकि 2 वर्ष में पूरा बनाना था कलेक्टर

जिला मन्दसौर - PWD सेतु विभाग ने संजीत ओव्हर ब्रिज को 5 साल में 85% बनाया, जबकि 2 वर्ष में पूरा बनाना था कलेक्टर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के कार्यों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सेतु विभाग के कार्यों के प्रति घोर निराशा व्यक्त की गई। लोक निर्माण विभाग सेतु को निर्देश देते हुवे कहा की, सेतु विभाग को मंदसौर संजीत मार्ग पर रेलवे क्रासिंग कार्य ओवर ब्रिज 26.46 करोड़ की लागत से निर्मित करना था।

Advertisment

यह भी पढ़िए-सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में हुआ संपन्न

PWD सेतु विभाग ने संजीत ओव्हर ब्रिज को 5 साल में 85% बनाया, जबकि 2 वर्ष में पूरा बनाना था कलेक्टर ब्रिज निर्माण का काम 20 दिसंबर 2018 को शुरू कर 19 दिसंबर 2020 को पूर्ण करना था। लेकिन 5 वर्ष बीतने के बाद भी 85 प्रतिशत काम पूरा किया है। अभी भी कार्य बाकी हैं। सेतु विभाग के अधिकांश कार्य लंबित है। आगामी 12 जनवरी के दिन युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

publive-image
Advertisment

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश

PWD सेतु विभाग ने संजीत ओव्हर ब्रिज को 5 साल में 85% बनाया, जबकि 2 वर्ष में पूरा बनाना था कलेक्टर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि, ऐसे कर्मचारी जो मंदसौर जिले से बाहर नौकरी करते हैं और जिनका नाम मंदसौर जिले की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन सभी मतदाताओं के नाम एसडीएम बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची से नाम कटवाए और ऐसे सभी नौकरी करने वाले जहां पर भी नौकरी करते हैं, वहां पर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सभी कॉलेजों में चार से पांच दिवस का विशेष कैंप लगाया जाए एवं नाम जुड़वाने के लिए कैंप के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

यह भी पढ़िए-Ladli Behna Yojana : अभी-अभी आयी बड़ी खबर इतनी आ सकती है लाड़ली बहना योजना की क़िस्त देखे यहाँ

26 जनवरी पर सभी विभाग बेहतर से बेहतरीन झांकियां बनाएं

PWD सेतु विभाग ने संजीत ओव्हर ब्रिज को 5 साल में 85% बनाया, जबकि 2 वर्ष में पूरा बनाना था कलेक्टर 26 जनवरी पर सभी विभाग बेहतर से बेहतरीन झांकियां बनाएं। पुरस्कार सम्मान के लिए निचले स्तर के कर्मचारियों के नाम भेजे जाए। ऐसे कर्मचारियों के नाम दिए जाए जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया। राजस्व विभाग सीमांकन एवं नामांकन के प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। राजस्व महा अभियान 15 जनवरी से शुरू होगा। इस अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग के अंतर्गत जितनी लंबित प्रकरण है उनका निराकरण होगा। कोई भी प्रकरण लंबित न रखें। भूमि आवंटन के कोई भी प्रकरण लंबित न हो। सभी जनपद सीईओ गांव में आयोजित होने वाले गौरव दिवस की लगातार निगरानी करें।

Advertisment
Latest Stories