गेहूं से कई गुना आगे है इस किस्म की प्याज, कर ले खेती एकड़ भर में होगा ट्रको से उत्पादन

By Ankush Baraskar

गेहूं से कई गुना आगे है इस किस्म की प्याज, कर ले खेती एकड़ भर में होगा ट्रको से उत्पादन

आज हम आपको प्याज की सबसे अच्छी एडवांस किस्मों की खेती के बारे में बता रहे हैं, ये किस्में बहुत फायदेमंद साबित होती हैं क्योंकि इनकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा होती है। इनका साइज, रंग और क्वालिटी बहुत जबरदस्त होती है, इसलिए लोग इन्हें ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। इन प्याज की 2 किस्मों को आप दिसंबर में बो सकते हैं और इनकी खेती से बंपर पैदावार के साथ-साथ भारी मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो 2 किस्में।

यह भी पढ़िए :- Tata के रास्ते में अड़चन बन रही Renault की Duster, दबंग लुक और टकाटक फीचर्स देखे कीमत

प्याज नासिक लाल (N-53)

प्याज की 2 किस्मों में से पहली किस्म जिसके बारे में हम खेती बता रहे हैं वो है प्याज की नासिक लाल (N-53) किस्म। आपको बता दें कि इसकी खासियत ये है कि ये प्याज की किस्म लंबे समय तक खराब नहीं होती है, ये किस्म खरीफ और रबी दोनों मौसम में बोने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है। आप इसे दिसंबर में बो सकते हैं, इस प्याज की किस्म का साइज बड़ा होता है और रंग पूरी तरह से लाल होता है। नासिक लाल N-53 किस्म का प्याज बोने के करीब 100-110 दिनों में तैयार हो जाता है। ये किस्म कम समय में फसल तैयार करती है। आपको इसकी बीज बाजार में बीज स्टोर में आसानी से मिल जाएगी।

यह भी पढ़िए :- PAN Card 2.0: पैन कार्ड को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान,जाने कैसा होगा नया पैन कार्ड, क्या है खासियत

गुलमोहर किस्म का प्याज

प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए गुलमोहर किस्म का प्याज बहुत फायदेमंद साबित होता है। गुलमोहर प्याज की एक लोकप्रिय किस्म है। ये एक समान हल्के लाल रंग का प्याज है। ये किस्म पूरे भारत में सर्दियों के मौसम में बोने के लिए बहुत अच्छी है। आप इसे दिसंबर के महीने में बो सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्याज की किस्म बाजार में बहुत ज्यादा बिकती है। गुलमोहर किस्म का प्याज बोने के करीब 100 से 110 दिनों में पककर तैयार हो जाता है। आपको इसकी बीज भी बाजार में बीज स्टोर में मिल जाएगी।

Leave a Comment