TVS Apache RTR 160 4V: R15 का कीमा बना देंगा TVS Apache का जहरीला लुक, दनदनाते फीचर्स और दमदार इंजन से बन रही युवाओ की पहली पसंद भारतीय टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स की सबसे पॉपुलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V वाले मॉडल की तुलना में अपाचे आरटीआर 160 4V स्पेशल एडिशन को लांच किया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में काफी एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन दिया गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में….
TVS Apache स्पोर्टी लुक से युवाओं के दिल पर कर रही एक तरफा राज
लुक की बात आहार करे तो टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में अलॉय व्हील्स रेड एंड ब्लैक फिनिश के साथ बाइक की सीट भी काले और लाल रंग में दिखाई देखने को मिलती है। टीवीएस अपाचे बाइक में नए पैटर्न के साथ उतारा गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर bike में LED हैंडलेप को अब नए LED डेटाइम रनिंग लैंप जैसी तकनिकी देखने को मिल जाती है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के मोड्स की जानकारी।

R15 का कीमा बना देंगा TVS Apache का जहरीला लुक, दनदनाते फीचर्स और दमदार इंजन से बन रही युवाओ की पहली पसंद
TVS Apache में मिलते है रापचिक मोड्स और सनान स्पीड
टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए है। जिसमे अर्बन, स्पोर्ट और रेन शामिल किये गए है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में अर्बन और रेन मोड में इसकी टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है। इसके साथ ही टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक के स्पोर्ट मोड में टॉप स्पीड बढ़कर 114 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर के फीचर्स के बारे में जानकारी।

TVS Apache में मिलते हैं Bajaj Pulser से ज्यादा फीचर्स
अगर इसके फीचर्स की बात की जाये तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V 160 4V धाकड़ बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Digital spedoMeter, Digital Tripmeter (डिजिटल ट्रिप मीटर), डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, LED टेल लाइट, फ्यूल गॉज, वेट, मल्टी प्लेट क्लच, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फाडू फीचर्स को शामिल किये गए है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के इंजन की जानकारी।
यह भी पढ़िए-Fortuner को कबाड़ साबित करेंगी Mahindra Bolero, देखे चमचमाता लुक और धमाकेदार फीचर्स

TVS Apach का है दमदार इंजन
अगर बात की जाये इसके इंजन की तो नई टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में पॉवरफुल और दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक में 159.7 CC का ऑयल-कूल्ड वाला SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 9250 आरपीएम पर 17.30 bhp की पावर और 7250 rpm पर 14.73 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में इस इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है।