Advertisment

R15 की भिंगरी बना देगा TVS Raider का धांसू लुक, स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बनेगी मार्केट की बसंती

New Update
automobile

TVS Raider 125 - R15 की भिंगरी बना देगा TVS Raider का धांसू लुक, स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बनेगी मार्केट की बसंती नए हेडलैंप्स Raider को अलग ही पहचान देते हैं और देखने पर कहीं से भी यह 125 cc वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती। ग्राहकों को नई फुल-LED यूनिट काफी पसंद आने वाली है। 1 लाख के अंदर इसकी कीमतें भी हैं। चलिए जानते है TVS Raider 125 बाइक के बारे में।

Advertisment

यह भी पढ़िए-Oneplus को दिन में तारे दिखायेगा Oppo का जबरदस्त स्मार्टफोन, कम पैसो में मिलेंगे अच्छे फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी

TVS Raider 125 का धांसू लुक

बता दे की आपको TVS Raider 125 में निश्चित रूप से स्पोर्टी दिखता है और कई लोगों का कहना है कि यह मोटरसाइकिल अपाचे की तरह दिखने में लगती है, इसलिए लोगों का कहना है कि टीवीएस को इसके बजाय अपाचे 125 का नाम देना चाहिए था। फ्रंट में क्रॉस-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ एंगुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है।

Advertisment
publive-image

TVS Raider 125 का डिज़ाइन

आपको बता दे की TVS Raider 125 में नए हेडलैंप्स Raider को अलग ही पहचान देते हैं और देखने पर कहीं से भी यह 125 cc वाली मोटरसाइकिल नजर नहीं आती। ग्राहकों को नई फुल-LED यूनिट काफी पसंद आने वाली है। इसके साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है।

Advertisment
publive-image

TVS Raider 125 के स्मार्ट फीचर्स

TVS Raider 125 के स्मार्ट फीचर्स के बारे में अगर बात करे तो तो इसमें फ्यूल की बचत के लिए एक टेक्नॉलाजी दिया गया है, जो किसी भी रेड लाइट पर या मोटरसाइकिल को कुछ देर रोक कर खेड़े रहे तो बाइक तुरंत बंद हो जाता है। TVS Raider 125 बाइक में कॉल और SMS अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और एप आधारित काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फ्यूल टैंक के पास एक चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है, जिससे राइडर अपने मोबाइल फोन चार्ज जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

publive-image

TVS Raider 125 का दमदार इंजन

आपको बता दे की TVS Raider बाइक में दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। TVS Raider में 124.8 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.38 पीएस की अधिकतम पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider बाइक के इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिल जाता है।

publive-image

TVS Raider 125 का जबरदस्त माइलेज

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की इस बाइक TVS Raider के बारे में कंपनी का दावा है कि ये प्रति लीटर 67 Km का माइलेज देगी।

यह भी पढ़िए-Honda की दनदनाती बाइक SP125 दिखाएगी मार्केट में जलवा, कम कीमत में स्पोर्टी लुक से बनेंगी मार्केट की दिलरुबा

publive-image

TVS Raider 125 की कीमत

आपको बता दे की TVS Raider 125 की कीमत ₹ 77,500 से शुरू होती है और ₹ 86,437 (एक्स-शोरूम) तक जाती है ।TVS Raider 2 वेरिएंट में आता है। टीवीएस रेडर के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹ 86,469 है।

Advertisment
Latest Stories