Nirahua – Amrapali Dubey Romance Video: रात के 2 बजे बरसात में Amrapali Dubey की बाहों में थम सी गईं Nirahua की सांसें, देखें रोमांटिक वीडियो, भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक दिनेश यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने आज भी लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं। इनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। अपने गानों की वजह से अक्सर आम्रपाली दुबे।
यह भी पढ़ें :-तारक मेहता शो के अब्दुल की पत्नी लगती है हुस्न की मलिका, खूबसूरती के सामने Babita Ji और Malaika Arora भी है फीकी
हम आपको बता दे की वहीं दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) एक धमाकेदार भोजपुरी गाना खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ धमाल मचा रहा है। इस गाने में दोनो ही बोल्ड अवतार में नजर आ रहे है। इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये गाना फिल्म ‘आशिक आवारा’ फिल्म का है।
रात के 2 बजे बरसात में Amrapali Dubey की बाहों में थम सी गईं Nirahua की सांसें, देखें रोमांटिक वीडियो
अपने गानों की वजह से अक्सर आम्रपाली दुबे लाइमलाइट का हिस्सा भी बनी रहती हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे का एक भोजपुरी गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने का नाम ‘करेला मन पट जाई’ (Mann patt jayi) है। वीडियो में देखा जा सकता है कि निरहुआ इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ रात के समय बारिश में भीगते हुए रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-अमरीश पूरी की बेटी दिखती है परियों की रानी, हॉटनेस के आगे Aishwarya Rai और Malaika Arora भी है फ़ैल
हम आपको बता दे की इस गाने में आम्रपाली दुबे ब्लैक कलर की साड़ी में काफी हॉट नजर आ रही है। जिन्हें देख लोगों की धड़कने बढ़ रही है। जिसे World wide Record Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
रात के 2 बजे बरसात में Amrapali Dubey की बाहों में थम सी गईं Nirahua की सांसें, देखें रोमांटिक वीडियो, यूं तो ये गाना है तो काफी पुराना लेकिन आज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने पर 19 मिलियन व्यूज मिले हुए है। आम्रपाली दुबे को भोजपुरी फिल्मों की आइटम क्वीन कहा जाता है। इन दोनों की सुपरस्टार्स की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि इनका कोई भी गाना आते ही सुपरहिट हो जाता है।