Rahul Gandhi Speech: राहुल की जगह गोगोई ने शुरू की सरकार के विश्वास और विपक्ष के अविश्वास पर चर्चा। आज लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने वाली है, चुनावी माहौल को देखते हुए इसमें कोई दो राय नहीं है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के समय भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के बीच जोरदार घमासान देखने को मिलेगा। बता दें वैसे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर 12 बजे चर्चा शुरु करने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में वे पीछे हट गए।
यह भी पढ़े :- Gaurav Gogoi: गौरव गोगोई ने संभाली राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कमान
राहुल ने शुरू की अविश्वास प्रस्ताव पर बहस
मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। वहीं 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। आज का दिन सत्तापक्ष और विपक्ष दोंनो के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि विश्वास और अविश्वास की यह जंग आगामी लोकसभा चुनाव में अहम रोल अदा करेगी। आपको बताते चलें मणिपुर हिंसा और महिलाओं के साथ बत्तमीजी के मुद्दे पर लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है।
यह भी पढ़े :-Ram Shankar Katheria: BJP सांसद को 2 साल की सजा, PCC चीफ कमलनाथ ने की अयोग्य घोषित करने की मांग
Rahul Gandhi Speech: सरकार के विश्वास और विपक्ष के अविश्वास पर चर्चा, गोगोई ने ली राहुल गांधी की जगह

सदन में भिड़े गौरव गोगोई और प्रल्हाद जोशी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता वापस मिलने के बाद सियासी गलिहारों में यह चर्चा थी कि आज की बहस का आगाज राहुल गांधी खुद करेंगे, लेकिन उनकी जगह गौरव गोगोई ने मोर्चा संभाला। हालाँकि अब तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है। इस मुद्दे को लेकर संसद में बहस के दौरान BJP नेताओं ने जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा। केंद्रीय मंत्री और दिग्गज BJP नेता प्रल्हाद जोशी ने अंतिम समय में राहुल गांधी के भाषण नहीं देने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा, जिसके बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और प्रल्हाद जोशी के बीच तीखी बहस देखने को मिली।