Tuesday, November 28, 2023
HomeऑटोमोबाइलRaider 125 को टक्कर देने आ गयी Glamour की धासु बाइक, देखिये...

Raider 125 को टक्कर देने आ गयी Glamour की धासु बाइक, देखिये कीमत और फीचर्स

Raider 125 को टक्कर देने आ गयी Glamour की धासु बाइक, देखिये कीमत और फीचर्स हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Glamour 2023 बाइक को बढ़िया माइलेज और अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. ये बाइक बेहद ही कम कीमत में उतारी गई है, अर्फोडेबल कीमत में आने वाली ये बाइक आपको बढ़िया माइलेज ऑफर करेगी. ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में Hero Glamour बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. ये मोटरसाइकिल आप लोगों को दो वेरिएंट्स में मिलेगी, ड्रम और डिस्क. पहले से कितनी बदल गई हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक? आइए आपको इस बात की डिटेल जानकारी देते हैं.

Hero Glamour 2023 कम कीमत में

यह भी पढ़िए –TVS की धांसू बाइक ने मार्केट में मचाया धमाल, पॉवर फुल इंजन के साथ मिलता है शानदार माइलेज, जाने कीमत

हीरो ग्लैमर की बात की जाये इस मोटोकॉर्प के इस बाइक का अपडेटेड वर्जन 82 हजार 348 रुपये की शुरुआती कीमत (X शोरूम) के साथ लॉन्च किया गया है, इस कीमत में आपको इस बाइक का ड्रम वेरिएंट मिल जाएगा. वहीं, इस बाइक के डिस्क की बात करे तो वेरिएंट की कीमत 86 हजार 348 रुपये (X -शोरूम) है.

Hero Glamour कलर ऑप्शन्स

Glamour 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने मॉडल में आपको बहुत से कलर मिलेंगे जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, Techno ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक शामिल है.

बाइक्स से करेगी मुकाबला

यह भी पढ़िए –Splendor का काम तमाम कर रही है bajaj की जबरदस्त बाइक, देखिये फीचर्स और कीमत

Hero Glamour इस प्राइस प्राइस में की मार्केट में सीधी टक्कर टीवीएस कंपनी की TVS Raider 125 के अलावा बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar 125 और होंडा की Honda Shine से होती है

Hero Glamour धासु इंजन के साथ

हीरो इसके इंजन की बात करे तो इसका इंजन बहुत ही तगड़ा है आवर पॉवर फुल भी है इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो 7500rpm पर 10.68 bhp की पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन अब OBD2 कंप्लायंट है और ये बाइक अब ई20 फ्यूल पर भी दौड़ सकती है. कंपनी का माइलेज को लेकर दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular