Saturday, September 30, 2023
HomeराजनीतिRajasthan Congress politics: कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी...

Rajasthan Congress politics: कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी कांग्रेस

Rajasthan Congress: कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी कांग्रेस। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। खासतौर पर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व तक सभी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में कल जयपुर में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई।

यह भी पढ़े :- Cyber Crime: राजस्थान से क्राइम को उखाड़ फेकेगी गहलोत सरकार ? अपराध रोकने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने उठाए 3 बड़े कदम

वेणुगोपाल ने ली राजस्थान के बड़े नेताओं की बैठक

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ली राजस्थान के बड़े नेताओं की बैठक। जिसमे उन्होंने CM गहलोत, सचिन पायलेट, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री समेत राजस्थान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से बातचीत की। इस बैठक में आगामी चुनावों और टिकट वितरण को लेकर चर्चा की गई। आपको बता दें बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा की थी। जिसका अध्यक्ष सुखजिदंर रंधावा को बनाया गया था।

यह भी पढ़े :-Gehlot government bill on Farmers: गहलोत सरकार किसानों को दिलाएगी कर्ज से मुक्ति।

Rajasthan Congress: कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी कांग्रेस

CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान

Rajasthan Congress जयपुर में बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनकी पार्टी सितंबर के अंत सफ्ताह में या अक्टूबर के पहले सफ्ताह में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगे। मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान CM गहलोत ने कहा, राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 156 सीटे कांग्रेस के खाते में आती नजर आ रही हैं, प्रदेश की जनता को कांग्रेस पार्टी पर भरोसा है, जनता हमारे कामों से खुश है इसलिए इस बार भी भारी बहुमत से सरकार रिपीट करेंगे।

परिवारवाद के भंवर में राजस्थान कांग्रेस, मंत्री-विधायकों ने बेटे-बेटियों को  बनवाया डेलिगेट, अध्यक्ष चुनाव में डालेंगे वोट - nepotism dominate rajasthan  ...

वेणुगोपाल ने बताए विधानसभा चुनाव जीतने के गुर

टिकट के बटवारे को लेकर CM गहलोत ने कहा कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वो जिलों में जाकर तमाम नेताओं की राय लेंगे और उसके हिसाब से उम्मीदवारों की लिस्ट तय की जाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के. सी वेणुगोपाल और वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने मीटिंग के दौरान प्रदेश के नेताओं को विधानसभा चुनाव जीतने के गुर बताए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने और नीचले स्तर के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular