Rajgadh News: सारंगपुर पुलिस द्वारा शासकीय राशन बेचने वाले आरोपी पर कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से गेहूं-चावल और सवारी ऑटो जप्त

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Rajgadh News: सारंगपुर पुलिस द्वारा शासकीय राशन बेचने वाले आरोपी पर कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से गेहूं-चावल और सवारी ऑटो जप्त

Rajgadh News/संवाददाता :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजगढ़ श्री आदित्य जी (भा.पु.से) द्वारा अवैध शासकीय उचित मूल्य की दुकान के राशन वेचने वालो के खिलाफ विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा जी व एसडीओपी सारंगपुर अरविन्द्र सिंह जी के मार्गदर्शन मे निरी आकांक्षा शर्मा थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम द्वारा अपने मुखबिरी तंत्र को मजबूत किया।

यह भी पढ़िए :- Rewa News: शहर में चैन स्नैचिंग करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,राह चलती महिलाओें को बनाते थे निशाना

ईसी तारतम्य में दिनांक 24.08.24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शेरू नाम का व्यक्ति शासकीय राशन गेंहू व चावल को ऑटो में भरकर राशन को बेचने की फिराक में जा रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर वताये स्थान पर गये वताये हुलिये नं. की ऑटो आती दिखाई दी जिसको चेक करने पर ऑटो चालक शेरू खां पिता जमालउद्दीन शेख उम्र 32 वर्ष नि सारंगपुर से ऑटो में कब्जे से शासकीय राशन 250 किग्रा गेंहू व 170 कि.ग्रा. चावल कीमती 4550 रू कुल कीमती मय ऑटो के 44540 रू को जप्त किया गया।

यह भी पढ़िए :- मौका हाथ से न छूटे! 15,000 से कम दाम में मिल रहा Realme का शानदार 5G स्मार्टफोन, बैटरी का पावरहाउस कैमरा भी DSLR का बाप

आरोपी के विरूद्ध थाना हाजा के अपराध क्र 486/24 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। गया उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरि. आकांक्षा हाड़ा उनकी टीम उनि रामेश्वर मिश्रा आर. 958 अतुल आर 840 राजवीर की अहम भूमिका रही।

You Might Also Like

Leave a Comment