Advertisment

राजगढ़ में बीते दिनों हुई JCB मशीन की चोरी पुलिस ने राजस्थान के कोटा से की बरामद

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
राजगढ़ में बीते दिनों हुई JCB मशीन की चोरी पुलिस ने राजस्थान के कोटा से की बरामद

जिला राजगढ़- राजगढ़ में बीते दिनों हुई जेसीबी मशीन की चोरी पुलिस ने राजस्थान के कोटा से की बरामद दिनांक 30/11 2023 को जेसीबी मालिक जगदीश पिता बापूलाल सोंधिया निवासी गोगड़िया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि राजगढ़ पुरोहित पेट्रोल पंप से अज्ञात चोर जेसीबी मशीन ले गए इसके संबंध में जिला पुलिस कप्तान धर्मराज मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा अनु विभाग अधिकारी जिला राजगढ़ दिनेश कुमार शर्मा के जारी निर्देश एवं मार्गदर्शन में तुरंत थाना कोतवाली राजगढ़ के थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

Advertisment

यह भी पढ़िए-सीएम बनते ही मोहन यादव ने क्या दिया पहला आदेश देखे यहाँ ?

जिसमें पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी एवं तकनीकी साक्ष के आधार पर पुलिस ने तीन चोर को पकड़ा गया जिसमें राहुल पिता राम प्रसाद तंवर निवासी सांगी मुकेश पिता माधुलाल वर्मा निवासी भूमका लीमाचौहान जुझार सिंह पिता मांगीलाल सोंधिया निवासी ग्राम मेहराजपुरा उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के द्वारा चोरी की गई 25 लाख रुपए की जेसीबी मशीन कोटा राजस्थान से बरामद की गई आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त टीवीएस कंपनी की गाड़ी कीमत 80 हजार रुपए एवं नगदी 15 हजार रुपए भी जप्त किए गए हैं

Advertisment

एक आरोपी की तलाश जारी है

आपको बता दे की वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है वहीं थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया की चोरों ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए सभी नकली डाक्यूमेंट्स बनाकर जेसीबी मशीन को कोटा राजस्थान में बेच दिया गया था वही चोर जिनका 3 दिन पुलिस रिमांड लिया गया एवं उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जिला राजगढ़ से ईशवर सोंधिया की रिपोर्ट

Advertisment
Latest Stories