Rajgarh News: 15 से 20 गांवो से घिरे शासकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी, मरीज परेशान

Rajgarh News: 15 से 20 गांवो से घिरे शासकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी, मरीज परेशान राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा शहर में यू तो नगर तथा आसपास दूरदराज अंचल के मरीजों के निश्शुल्क उपचार के लिए सरकार नित नई योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं

मगर यहां शासकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक के न होने से बड़ी संख्या में नगर तथा आसपास के अंचल से अपना उपचार कराने यहां पर आने वाली महिला मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

15 से 20 गावों के बिच मात्र एक अस्पताल

आपको बता दे की छापीहेड़ा अस्पताल के अंतर्गत लगभग 15 से 20 गांव लगते हे ऐसे में बड़ी संख्या में यहां पर महिला मरीज अपना उपचार कराने के लिए आती है। उक्त क्षेत्र के सभी मरीजों का उपचार का कार्य एकमात्र डॉक्टर मोहित गुप्ता डाक्टर के भरोसे चल रहा है, जिससे कई बार मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सहकारी अस्पताल की व्यवस्था पड़ी थप

आपको बता दे की अस्पताल इन दिनों डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में दूर दराज से आने वाले महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इलाज के अभाव में गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पताल ओर की ओर रुख करना पड़ रहा है. मामले में अस्पताल प्रशासन भी मान रहा है कि डॉक्टरों की कमी दूर हो जाती तो अस्पताल की व्यवस्थाएं भी ठीक हो जाती.

ये भी पढ़िए: PM मोदी के राज में कितना डिजिटल हुआ इंडिया, आइये जाने मोदी…

ज्ञातत्व हो की बीते 20 से 22 सालो में यहां एक भी महिला चिकित्सक के न होने से गर्भवती महिलाएं,महिला मरीज,किशोरी बालिकाएं को अपना उपचार करवाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसी के चलते महिलाओं को उपचार के लिए या तो राजगढ़ या झालावाड शाजापुर इंदौर भोपाल जाना पड़ता है,

बीएमओ डॉक्टर एन भिलवारे से की बात

इस मामले को लेकर जब हमने बीएमओ डॉक्टर के एन भिलवारे से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने पत्र लिखकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया हे विभाग से महिला चिकत्सक की मांग की गई,

बाईड – डॉक्टर के एन भिलवारे

Leave a comment