मध्यप्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है इस दौरान अजीबों गरीब किस्से निकल कर सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बुरहानपुर जिले से सामने आया है। जहां विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस बीच क्या कुछ देखने को मिला। नामांकन भरने कोई कार से तो कोई बैलगाड़ी से जा रहा है ऐसा ही अजब नजारा बुरहानपुर में देखने को मिला।
प्रियांक सिंह ठाकुर नामांकन भरने गधे पर सवार होकर पहुंचे
जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रियांक सिंह ठाकुर नामांकन भरने गधे पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने राजनीतिक दलों पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। कहा कि गिने चुने परिवार के लोग ही राजनीति में लोगों को गधा बना रहे हैं। प्रियांक सिंह ने कहा अब जनता गधा नही बनेंगी इसीलिए गधे पर बैठकर नामांकन फार्म जमा करने आया हूं। गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े: संजीव कुशवाह को BSP से क्या मिलेगा? टिकट कटते ही सुनाई दे रहे बगावती सुर!
बुरहानपुर से कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह शेरा को इस बार मैदान में उतारा है
गौरतलब है कि बुरहानपुर से कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह शेरा को इस बार मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को फिर से एक बार मौका दिया है। बीजेपी और कांग्रेस के टिकट बंटवारे के बाद यहां बगावत देखने को मिल रही है। बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में लगातार बगावत हो रही है।