Saturday, September 30, 2023
Homeट्रेंडिंगरक्षाबंधन पर ट्राई करें ये कुछ नए ड्रेस डिजाइन जो आपकी खूबसूरती...

रक्षाबंधन पर ट्राई करें ये कुछ नए ड्रेस डिजाइन जो आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद, देखें ड्रेस डिजाइंस

New Dress Designs: रक्षाबंधन पर ट्राई करें ये कुछ नए ड्रेस डिजाइन जो आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद, देखें ड्रेस डिजाइंस, रक्षाबंधन आ रहा है और इस दिन की तैयारियां लड़कियां पहले से ही करके रखती हैं चाहे वो राखी खरीदना हो या फिर अपने लिए अच्छा आउटफिट। इसकी शॉपिंग पहले से ही होनी शुरू हो जाती है। कई लड़कियां इस दिन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट खरीदता हैं तो कुछ इंडो वेस्टर्न वियर को स्टाइल करना पसंद करती हैं। आइए हम आपको कुछ नए आइडियाज देते है जो आपकी ड्रेस सिलेक्ट करने में मदद करेंगे।

शॉर्ट कुर्ती विद पैंट

Buy Designer Rayon Short Kurti With Pant Set for Woman Online in India -  Etsy

रक्षाबंधन के दिन आप सबसे सिंपल और कम्फर्टेबल शॉर्ट कुर्ती और पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक दिखने में सिंपल है लेकिन इसे भी आप अच्छी एक्सेसरीज, हेयर और मेकअप के साथ यूनिक बना सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि आपको सिर्फ ऊपर की कुर्ती खरीदनी होगी और इसे मैचिंग पैंट के साथ स्टाइल करना होगा। आप अलग-अलग डिजाइन की कुर्ती ले सकती हैं जैसे- काफ्तान स्टाइल कुर्ती, फ्रंट स्लिट कुर्ती और कॉलर कुर्ती। इन सारे डिजाइन वाली कुर्ती को आप ऑनलाइन और मार्केट से 250 से 500 की रेंज में खरीद सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनकर आप बेहद खूबसूरत नजर आएँगी।

यह भी पढ़े: दिलों पर दो धारी तलवार से वार करने आ रही Hero Karizma, दनदनाता इंजन के साथ देखें कीमत

मैक्सी ड्रेस

Top trendy Short kurta with plazo pants designs 2020 | kurti with pants  designs ideas | Fashion era - YouTube

रक्षाबंधन के दिन आपको नया ड्रेस कोड अपनाना चाहिए जिसमे रक्षाबंधन पर आप मैक्सी ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके की ड्रेस के साथ आपको चुन्नी लेने की खास जरूरत नहीं है। अगर इस ड्रेस में वर्क हैवी है तो ज्वेलरी को लाइट रखें। वहीं अगर ड्रेस का डिजाइन लाइट है तो इसके साथ आप हैवी वर्क इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। हेयर स्टाइल में आप फ्रेंड ब्रेड या फिर ओपन हेयर लुक क्रिएट कर सकती हैं। रक्षाबंधन पर यह नया लुक सबको बेहद पसंद आएगा।

यह भी पढ़े: 108MP का फर्राटेदार कैमरा और बेहद दनदनाते फीचर्स के साथ Smartphone मचा रहा मार्केट में उथल-पुथल, देखें किलर लुक

काउल स्कर्ट विद पेप्लम कुर्ती

peplum kurta and dhoti set | Traditional outfits, Indian designer wear,  Indian attire

कुछ नया और यूनिक ट्राई करना है तो आप काउस स्कर्ट विद पेप्लम कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक में आप स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। इस लुक की खास बात ये है कि अगर आप चाहे तो पेप्लम कुर्ती को स्कर्ट की जगह धोती के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ अच्छी ज्वेलरी, मेकअप और हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। रक्षाबंधन पर आपका यह लुक बेहद पसंद आएगा।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular