Rakshabandhan Special: इस रक्षाबंधन अपने भैया को दे ये छोटे बजट के सुनहरे तोहफे ख़ुशी से झूम उठेगा चेहरा

By Ankush Baraskar

Rakshabandhan Special: इस रक्षाबंधन अपने भैया को दे ये छोटे बजट के सुनहरे तोहफे ख़ुशी से झूम उठेगा चेहरा

Rakshabandhan Special: इस रक्षाबंधन अपने भैया को दे ये छोटे बजट के सुनहरे तोहफे ख़ुशी से झूम उठेगा चेहरा रक्षाबंधन का त्योहार बेहद प्यारा होता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस बार रक्षाबंधन सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसा कैसे हो सकता है कि रक्षाबंधन का मौका हो और गिफ्ट की बात न हो। बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई बहनों को गिफ्ट देते हैं। अगर भाई छोटा है तो बहनें भी रिटर्न गिफ्ट देती हैं। अगर आप इस खास मौके पर अपने भाई या बहन को कोई स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए गिफ्ट्स की एक लिस्ट है। उम्मीद करते हैं आपको ये गिफ्ट पसंद आएंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस पर

यह भी पढ़िए :- Work From Home Job:घर बैठे पढ़ाई के साथ कमाना है पैसा तो आज से ही शुरू कर दे ये वर्क फ्रॉम होम बैठे-बैठे आएगी सैलेरी जाने कैसे

SMOOR चोको फ्यूजन मिठाई बॉक्स

अगर आपकी प्यारी बहन को मिठाई पसंद है तो हमारे पास आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप नॉर्मल चॉकलेट्स के अलावा SMOOR का चोको फ्यूजन मिठाई बॉक्स (Choco Fusion Mithai Box) गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए मिठाइयों का ये खूबसूरत बॉक्स आपकी बहन के चेहरे पर जरूर मुस्कान लाएगा। स्मूर के नए चोको फ्लेवर वाले मिठाई बॉक्स में ट्रेडिशनल लड्डू और काजू कतली में चॉकलेट का कॉम्बिनेशन मिलेगा। हर बाइट में आपको एक अनोखा स्वाद मिलेगा। इसे खरीदने से आपके जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। आप इसे ऑनलाइन 699 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

थ्रेड्स ऑफ लव बॉक्स

SMOOR में ही आपको एक और बेहतरीन ऑप्शन मिल सकता है, थ्रेड्स ऑफ लव बॉक्स… कम पैसों में रक्षाबंधन के लिए इससे ज्यादा परफेक्ट गिफ्ट हो ही नहीं सकता। इस बॉक्स में आपको डार्क चोको बार, शानदार बक्लावा, स्वीट ट्रफल्स मिलेंगे। हर बाइट में आपकी बहन आपका प्यार महसूस करेगी।

गिफ्ट हैम्पर

अगर आपकी बहन खाने-पीने की शौकीन है तो आप उन्हें 4700 BC का गिफ्ट हैम्पर गिफ्ट कर सकते हैं। यह स्वाद और आनंद का एक अनोखा अनुभव देगा। यह एक बेहतरीन और प्रीमियम गिफ्ट ऑप्शन है जो आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान लाएगा। इसे बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह अपने स्वादिष्ट पॉपकॉर्न के लिए फेमस है। इस गिफ्ट हैम्पर में आपको अलग-अलग फ्लेवर में पॉपकॉर्न मिलेगा और सबसे अच्छी बात यह है कि ये पॉपकॉर्न न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि सेहत के लिए भी अच्छे हैं।

लिवप्योर अल्लुरा प्रीमिया वाटर प्यूरीफायर

अगर आप जॉब होल्डर हैं और अपनी बहन को रक्षाबंधन पर उसकी सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो वाटर प्यूरीफायर से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं हो सकता। आप लिवप्योर अल्लुरा प्रीमिया वाटर प्यूरीफायर गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्यूरीफायर है जो रिवर्स ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। यह पानी से हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस और मिनरल्स को प्रभावी ढंग से हटाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आप शुद्ध और सुरक्षित पानी पिएं। इसमें 6 स्टेज प्यूरिफिकेशन प्रोसेस है, जिसमें प्री-फिल्टर, कार्बन फिल्टर, आरओ मेम्ब्रेन, पोस्ट कार्बन फिल्टर शामिल है। इसका डिजाइन बहुत ही आकर्षक और एडवांस है। इसकी प्यूरिफिकेशन स्पीड भी बहुत अच्छी है। पानी का स्वाद भी मिनरलाइजेशन की वजह से बेहतर हो जाता है। इसकी कीमत करीब 17 हजार होगी।

सॉफ्ट टॉय अगर आपकी बहन छोटी है और खिलौनों से खेलने की शौकीन है तो आप उसे कुछ सॉफ्ट टॉयज गिफ्ट कर सकते हैं। आप अल्ट्रा सॉफ्ट टॉयज से कोई अच्छा सा टॉय खरीद सकते हैं। जैसे ट्रेवल फ्रेंडली नेक पिलो, टेडी बियर पेन स्टैंड, स्लिंग बैग..ये सभी बहुत ही किफायती और अच्छी क्वालिटी के हैं।

यह भी पढ़िए :- नौकरी का चक्कर छोडो और कर लो ये मुनाफे वाला बिज़नेस देता है कम समय में लाखो की कमाई जाने कैसे

ग्रूमिंग किट (और अगर भाई उम्र में छोटा है या आप प्यार से भाई को कोई रिटर्न गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उसके लिए ग्रूमिंग किट खरीद सकते हैं। मार्केट में कई तरह की ग्रूमिंग किट्स मिल जाती हैं। द मैन कंपनी की ग्रूमिंग किट एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें 30 दिन की ग्रूमिंग प्रोडक्ट मिलेगी जिसमें आपको विटामिन सी फेस वॉश, शीट मास्क, फेस मास्क, परफ्यूम, शैंपू मिलेगा। इसकी कीमत करीब 2000 रुपये होगी.

Leave a Comment