रकुल प्रीत ने वाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन लाखों दिलों पर गिराई बिजलियाँ, देखे बवाल फोटोज

रकुल प्रीत ने वाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन लाखों दिलों पर गिराई बिजलियाँ, देखे बवाल फोटोज, रकुल अपने लुक्स के लिए काफी जानी जाती हैं. आए दिन उनकी कोई ना कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं और रकुल प्रीत के पोस्ट करते ही उस पर लाखों लाइक्स आ जाते हैं. रकुल प्रीत को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है. आइए इनकी खूबसूरत फोटोज पर नजर डालते है.

यह भी पढ़े: कार बाजार में सबकी पुंगी बजाने आ रहीं Force Gurkha, देखें तगड़े फीचर्स और कीमत

रकुल प्रीत का कातिलाना अंदाज

Rakul Preet Singh की खूबसूरती के आगे फेल हैं सभी हसीनाएं, वाइट ट्रांसपेरेंट  ड्रेस पहन दिखाया कातिलाना फिगर - The Vocal News Hindi

रकुल प्रीत अपने बेहद दिलकश अंदाज को लेकर हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती है. बॉलीवुड में उन्होंने काफी सारी हिट फिल्में दी हैं, और वो सिर्फ अपनी एक्टिंग की वज़ह से नहीं बल्कि अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण भी चर्चा में बनी रहती हैं. रकुल प्रीत ने कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वह वाइट कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. रकुल प्रीत के इस शानदार लुक को लोग बेहद पसंद कर रहे है.

रकुल प्रीत ने वाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर मचाया तहलका

rakul preet singh shares bold photos in white thigh high slit bodycon gown  see pics | थाई-हाई स्लिट गाउन पहन बोल्ड हुईं रकुल प्रीत सिंह, बिखेरे हुस्न  के जलवे | Hindi News,

रकुल ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वाइट कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस से महफ़िल में आग लगा रही है. रकुल प्रीत आबू धाबी में IIfa 2023 के लिए पहुंची हैं और एक्ट्रेस का यह ग्लैमरस अंदाज़ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. रकुल प्रीत की इन तस्वीरों पर 135000 लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस उनके लुक्स और फिगर की तारीफ करते नहीं थक रहे. रकुल प्रीत ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. इनके अंदाज को देख हर कोई इनपर फ़िदा हो रहा है.

यह भी पढ़े: वेजिटेबल राईस केक बनाना है बहुत ही आसान, आइए जाने इसे बनाने की रेसिपी

छतरीवाली फिल्म में आई थी नजर

Rakul Preet Singh Relishes Delectable Desi Meal, See The Picture - NDTV Food

इससे पहले रकुल प्रीत सिंह छतरीवाली फिल्म में नजर आई थी. इस फिल्म में रकुल प्रीत के साथ दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आए थे. इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड में नजर आ चुकी है जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. वैसे तो इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. रकुल प्रीत ने इस फिल्म में बहुत शानदार अभिनय किया है.

Leave a comment