द कपिल शर्मा शो के चंदू चाय वाले की रियल लाइफ पत्नी की खूबसूरती के सामने फेल है प्रियंका चोपड़ा और मलाइका अरोड़ा, देखे फोटो

द कपिल शर्मा शो के चंदू चाय वाले की रियल लाइफ पत्नी की खूबसूरती के सामने फेल है प्रियंका चोपड़ा और मलाइका अरोड़ा, देखे फोटो, द कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाला के सादे किरदार में नजर आने वाले चंदन प्रभाकर काफी लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीते हैं। चंदन प्रभाकर की कॉमिक टाइमिंग बेहद जबरदस्त है।

चंदू चाय वाला के किरदार से चंदन प्रभाकर ने कॉमेडी की दुनिया में काफी धमाल मचाया है। चंदन प्रभाकर शादीशुदा है और यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी नंदिनी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी जबरदस्त टक्कर देती है। हालांकि यह बात अलग है कि वह लाइम लाइट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती है।

अदाकारों को टक्कर देती है चंदू की पत्नी

चंदन प्रभाकर ने साल 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी। नंदनी प्रभाकर लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती है। हालांकि खूबसूरती के मामले में वह इंडस्ट्री की अदाकाराओं को जबरदस्त टक्कर देती है। इसके अलावा चंदन और नंदिनी की एक बेटी भी है, जिसे नंदिनी ने साल 2017 में जन्म दिया था।

ये भी पढ़िए: Nawazuddin Siddiqui की बेटी की खूबसूरती और सादगी के सामने फ़ैल है ऐश्वर्या और करीना, देखे फोटो

लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहते हुए चंदन प्रभाकर की पत्नी अपनी बेटी की देखभाल में अपना सारा समय बिताती है। बता दे चंदन प्रभाकर ने नंदिनी से शादी अपने माता-पिता की पसंद से हुई थी।

चंदन और उनकी पत्नी की लव मैरिज नहीं हुई है, बल्कि चंदन ने घरवालों की पसंद से शादी की है. वैसे बता दें, उनकी शादी में उनके जिग्री दोस्त कपिल शर्मा नहीं पहुंचे थे. नंदिनी से शादी के बाद चंदन की किस्मत और तेजी से चमकी. शादी के वक्त कपिल का शो टॉप पर था, शो बंद होने के बाद चंदन दुखी जरूर हुए लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं रही. इसके बाद वो पंजाबी फिल्मों में सक्रिय भूमिकाएं निभाने लगे और जब शो की वापसी हुई तो वो दोबार शो में नजर आए.

ये भी पढ़िए: Malaika Arora ने अपने और Arjun के बैडरूम के सीक्रेट का किया खुलसा, मलाइका ने कहा, ‘मुझे…

चंदन की वाइफ मॉडल की तरह नजर आती हैं. उनका फिगर और हाइट सब कुछ उनकी खूबसूरती को निखारता है. चंदन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमली के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Leave a comment