Wednesday, November 29, 2023
Homeटेक्नोलॉजीRealme C35 ने किया Vivo का मार्केट खराब, एडवांस फीचर्स और रापचिक...

Realme C35 ने किया Vivo का मार्केट खराब, एडवांस फीचर्स और रापचिक कैमरा क्वॉलिटी से बना सबकी पसंद

Realme C35 Smartphone: Realme C35 ने किया Vivo का मार्केट खराब, एडवांस फीचर्स और रापचिक कैमरा क्वॉलिटी से बना सबकी पसंद। चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Realme C35 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है. हैरानी की बात ये है कि इसमें Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री भी बेहद धड़ल्ले से हो रही है। आइये जानते है इस स्मार्टफोन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़े:- महज 5 लाख रुपयों वाली इस सस्ती 7 सीटर ने बजाया मार्केट में अपना डंका, एडवांस फीचर्स और 32 km/kg तक देती है माइलेज

Realme C35 Smartphone Specification

रियलमी सी35 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है और इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90% है. इस में Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. भारतीय मार्केट में इस सेग्मेंट में Qualcomm और MediaTek प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लोग इसे तरजीह देते हैं या फिर ये फोन फ्लॉप हो जाएगा.

यह भी पढ़े:- 90kmpl के दमदार माइलेज और शानदार लुक में धमाका कर रही Bajaj CT110, देखे कीमत और फीचर्स

Realme C35 Smartphone की शानदार कैमरा क्वॉलिटी

रियलमी सी35 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 50MP का है, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि तीसरा 0.3MP कैमरा है. ऐसा लगता है कि कंपनी ने सिर्फ ये मार्केटिंग और नाम के लिए दिया है, आम तौर पर इसका कोई खास यूज नहीं होता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Realme C35 Smartphone बैटरी और एडवांस फीचर्स की जानकारी

रियलमी सी35 की बैटरी 5,000mAh की है. इसके साथ 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड Realme UI पर चलता है. Realme C35 में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm जैक दिया गया है. इसके अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4G सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स उपलब्ध हैं.

Realme C35 Smartphone कीमत और स्टोरेज कैपिसिटी

रियलमी सी35 के बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular