Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलRevolt e Bike RV400 क्रिकेट फैंस के लिए आ गई धासु बाइक...

Revolt e Bike RV400 क्रिकेट फैंस के लिए आ गई धासु बाइक एक बार चार्ज करो और 150KM तक चलाव, देखिये पूरी जानकारी

Revolt e Bike RV400 क्रिकेट फैंस के लिए आ गई धासु बाइक एक बार चार्ज करो और, 150KM तक चलाव नई रिवोल्ट RV400 इंडिया ब्लू-क्रिकेट स्पेशल एडिशन क्रिकेट लवर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है। भारत में चल रहे वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बाइक को क्रिकेट टीम की जर्सी के रंग से मैच करते ‘इंडिया ब्लू’ शेड पेंट स्कीम में का गजब का लुक दिया है।

ऑटो डिक्स

यह भी पढ़िए –iphone की बोलती बंद करेगा Nokia का धासु 5Gस्मार्टफ़ोन, DSLR जैसी कैमरा कोलिटी देख लड़किया होंगी दीवानी

अगर आप इस दिवाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो एक नई बाइक लॉन्च हो गई है। इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक का क्रिकेट स्पेशल एडिशन मार्केट में उतार दिया है। नई रिवोल्ट RV400 इंडिया ब्लू-क्रिकेट स्पेशल एडिशन क्रिकेट लवर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है। भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) को देखते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक को क्रिकेट टीम की जर्सी के रंग से मैच करते ‘इंडिया ब्लू’ शेड पेंट स्कीम में का गजब का लुक दिया है। आइए जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियां…

रिवोल्ट RV400 तगड़े फीचर्स

रिवोल्ट RV400 स्पेशल एडिशन का डिजाइन बेहद खास और अट्रैक्टिव है। इसे लाइटवेट सिंगल कार्डल फ्रेम पर कंपनी ने डिजाइन किया है। जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक पिलर ग्रैब रेल मिल रही है. इसके अलावा बाइक को ओवल शेप की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs, टर्न सिंगल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिया गया है।

रिवोल्ट RV400 काम कीमत में

यह भी पढ़िए –5G की रंगीन दुनिया में Realme ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और अच्छे फीचर्स के साथ देखिये कीमत

रिवोल्ट RV400 क्रिकेट एडिशन के पावरट्रेन की बात करें को इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 3kWh बैटरी पैक का यूज किया गया है, जो 170Nm का टार्क जनरेट करती है। इस बैटरी को पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है। एक बार फुल चार्ज में यह बाइक 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है। स्पेशल एडिशन वाली इस बाइक की कीमत की बात करें तो 1.55 लाख रुपए है। फेस्टिव सीजन में लिमिटेज सीमित के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular