Rewa News: शहर में चैन स्नैचिंग करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,राह चलती महिलाओें को बनाते थे निशाना

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Rewa News: शहर में चैन स्नैचिंग करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,राह चलती महिलाओें को बनाते थे निशाना

Rewa News/मनोज सिंह संवाददाता रीवा: पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का आज बड़ा खुलासा किया है,
रीवा पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि.. दिनांक 19.04.24 को पीडिता श्रीमती ऊषा पाण्डेय /पति स्व० इन्द्रमणि प्रसाद पाण्डेय उम्र 65 वर्ष निवासी बोदाबाग रीवा जो दोपहर बाजार से अपने घर लौट रही थी तभी पीछे तरफ से एक स्कूटी में सवार दो अज्ञात बदमाश आये और गले से सोने की चेन को झपट्टा मारते हुए छीनकर भाग गये, रिपोर्ट पर अपराध कि धारा 356, 379 भादवि पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया।

यह भी पढ़िए :- मौका हाथ से न छूटे! 15,000 से कम दाम में मिल रहा Realme का शानदार 5G स्मार्टफोन, बैटरी का पावरहाउस कैमरा भी DSLR का बाप

वही घटना के उपरान्त सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की नकाबंदी की और अलग अलग टीमे बनाकर बदमाशो की तलाश में भेजा गया, इस घटना में सीसीटीवी सेन्टर एवं सायबर सेल रीवा का सहयोग लिया गया, जिससे जानकारी हुई की बदमाश प्रयागराज उ.प्र. के है, जिनकी लगातार पुलिस निगरानी करती रही एवं मुखबिरों को तैनात किया गया. तभी बदमाश रीवा में दिनांक 05.07.2024 को पीडिता श्रीमती सीमा सिंह अनन्तपुर रीवा में आकर बारदात किये, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,इसी प्रकार तीसरी घटना में दिनांक 07.08.24 को पीडिता श्रीमती शकुन्तला त्रिपाठी निवासी पिपरी टोला थाना लौर जिला मऊगंज, हाल अरुण नगर रीवा के साथ पुनः पीछाकर सोने की जंजीर छपट्टा मारकर बदमाश छीन ले गये,

उपरोक्त घटना उपरान्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के द्वारा लगातार थाना समान प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी वि.वि. निरीक्षक अशीष मिश्रा की टीम को मार्गदर्शन देकर मुखबिर की सूचना मिलने पर अलग अलग स्थानो पर नकाबंदी कर तलास करने पर आरोपी अजय कुमार भारती उम्र 32 वर्ष, ऋषभ केशरवानी एवं शुभम यादव सभी निवासी प्रयागराज उ.प्र. जो चाकघाट में पकडे गये,
पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूंछतांछ कि जिसमे आरोपियों ने पर उपरोक्त घटनाओ में अपराध को किया जाना स्वीकार किया, बदमाशो का प्रयागराज पुलिस से अपराधिक हिस्ट्री की जानकारी लेने पर अजय भारती सम्पति संबंधी अपराध करने का दुरदांत अपराधी है, जिसका थाना कर्नलगंज में अपराधिक रिकार्ड का लेखाजोखा है, जिसकी प्रति प्राप्त की गई है, इसी तरह लूटी गई जेवरो को बेचने में मदद करने वाला राहुल कनौजिया निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है.

सभी को रीवा लाकर पूछताछ की गई जिन्होने वि.वि. थाने एवं अन्य थानों में लूटपाट की घटना करना बताया,
उक्त सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर 03 दिन का पुलिस रिमान्ड लिया गया है, जिसमें रीवा जिले में चैन स्नैचिंग की अन्य घटना के खुलासा होने की सम्भावना है,बदमाशो से दो प्रकरण में 26 ग्राम सोना मशरूका बरामद किया गया है, जिनकी कीमत लगभग 02 लाख रूपये है, अन्य घटनाओ में लूटी गई मशरूका बरामद करने के लिये टीम को रवाना किया गया है.

यह भी पढ़िए :- सीएम ने की बड़ी घोषणा ! इन 4 जिलों को कुछ हिस्सों को मिलकर बनाया जायेगा महानगर जाने क्या है योजना

गिरफ्तार आरोपी –

  1. अजय कुमार भरतिया /पिता राधेश्याम भरतिया उम्र 32 वर्ष निवासी बघाडा, थाना कर्नलगंज जिला प्रयागराज उ0प्र0.
  2. ऋषभ केशरवानी /पिता सुरेश केशरवानी उम्र 25 वर्ष निवासी गऊघाट गल्लामंडी थाना मुठ्ठीगंज जिला प्रयागराज उ०प्र०,
  3. शुभम यादव /पिता वैजनाथ यादव उम्र 22 वर्ष निवासी नईबस्ती कीटगंज थाना कीटगंज जिला प्रयागराज उ०प्र०,
  4. राहुल कनौजिया /पिता रामू कनौजिया उम्र 22 वर्ष निवासी सदियापुर मछलीमंडी थाना करोली जिला प्रयागराज उ०प्र०,

कार्यवाई टीम में मुख्य भूमिका-

विश्व विद्यालय थाना प्रभारी आशीष मिश्रा, थाना प्रभारी समान निरी० हितेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी सोहागी निरी० पवन शुक्ला, उपनिरी० गौरव मिश्रा, उपनिरी, मृगेन्द्र सिंह, उपनिरी संजीव शर्मा, थाना चाकघाट, सउनि प्रदीप लढिया, सउनि राजमणि रजक
आर. जावेन्द्र सिंह थाना विश्वविद्यालय, आर. अमित सिंह आर. रवि द्विवेदी, आर. विक्रम वर्मा, एंव सायवर सेल टीम, सीसीटीवी सहायक योगेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

You Might Also Like

Leave a Comment