Rewa News: 4 विद्यालयो में ऑडिट के दौरान मिली भारी वित्तीय अनियमितता,4 स्कूल प्राचार्यो से होगी कुल 19 लाख की रिकवरी

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Rewa News: 4 विद्यालयो में ऑडिट के दौरान मिली भारी वित्तीय अनियमितता,4 स्कूल प्राचार्यो से होगी कुल 19 लाख की रिकवरी

Rewa News/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- रीवा जिले के सरकारी स्कूलों में बड़ा भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है, जी हाँ प्राप्त जानकारी के अनुसार.. रीवा जिले की 4 सरकारी स्कूल के प्राचार्यों से 19 लाख 73 हजार रुपये की वसूली कि जाएगी,स्कूलो में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़िए:- Badwani News: गर्ल्स एजुकेट संस्था ने ग्राम पंचायत नरावला में किया वृक्षारोपण

जारी निर्देश के मुताविक संबंधित प्राचायों से बीईओ राशि वसूलकर शासन के खाते में जमा करायेंगे, इस कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है,जानकारी के मुताविक लोक शिक्षण संचालनालय ने पिछले सत्र में सभी सरकारी विद्यालयों कि ऑडिट जांच कराने के निर्देश दिए थे, इस ऑडिट जांच का प्रतिवेदन संचालनालय के भोपाल मुख्यालय भेजा गया था, प्रतिवेदन में पाया गया कि रीवा जिले के 4 शासकीय विद्यालयों ने शासन के नियमों के विपरीत राशि का व्यय किया है, जिससे शासन को भारी वित्तीय हानि हुई है, इस पर संचालनालय ने सम्बंधित विद्यालय के प्राचार्यो से राशि वसूली के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी रीवा को दिए है, जिसके बाद डी ई ओ ने कार्यवाई के लिए बी ई ओ को पत्र जारी किया है, अब बी ई ओ को शीघ्र कार्यवाई करके वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराना होगा।

यह भी पढ़िए :- Harda News: 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा विशेष सदस्यता अभियान विधानसभा हरदा की कार्यशाला हुई संपन्न

इन स्कूल के प्राचार्यों से होगी रिकवरी..

प्राप्त जानकारी के अनुसार.. आडिट जाँच में सबसे अधिक वित्तीय अनियमितता जवा स्थित शासकीय आदर्श विद्यालय में पाई गई है, जहां ऑडिट में 17 लाख 28 हजार 606 रुपये की गड़बड़ी मिली है, इस पर तत्कालीन व वर्तमान प्राचार्य प्रदीप कुमार द्विवेदी से उक्त राशि वसूलने के निर्देश जारी हुए हैं,ऐसे ही त्योंथर स्थित शासकीय हाईस्कूल अमिलिया तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य दिनकर प्रसाद से 1 लाख 97 हजार रुपये की वसूली होनी है,इसी प्रकार त्योंथर के शासकीय हाईस्कूल टंगहा के प्रभारी प्राचार्य मिठाईलाल से 9 हजार 938 रुपये की वसूली होगी,इसके अलावा गंगेव के कठेरी स्थित शासकीय हाईस्कूल के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्रीलाल साकेत से भी 37 हजार रुपये की रिकवरी कि जाएगी।

Also Read:-

Rewa News: डॉक्टरो द्वारा गलत उपचार करने से मरीज की मौत, परिजनो ने किया हंगामा, विहान हॉस्पिटल रीवा का मामला जाने पूरी खबर
Rewa News: रीवा पुलिस ने यूपी के 2 लग्जरी कार से 16 पेटी अवैध नशीली कफ सीरप के साथ 4 तस्करो को किया गिरफ्तार
Rewa News: उप-मुख्यमंत्री अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का 30 अगस्त को करेंगे शुभारंभ,रीवा, सतना और सीधी समेत विंध्य के मरीजों को इलाज की मिलेगी बेहतर सुविधाएं
Rewa News: शहर में चैन स्नैचिंग करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,राह चलती महिलाओें को बनाते थे निशाना
Rewa News: कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की,तैयारियाँ पूरी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

You Might Also Like

Leave a Comment