सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में की त्वरित कार्रवाई, आरोपी 8 घंटे में गिरफ्तार

By संपादक

मनोज सिंह संवाददाता रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अरविन्द सिहं राठौर व उनकी पुलिस टीम ने एक अपराध मामले में बड़ी कार्यवाई करते हुए घटना घटित होने के 08 घण्टे के भीतर ही हत्या के प्रयास के सभी 06 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है,
रीवा कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि.. दिनांक 8/11/24 को एस.जी.एम. एच अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई की एक लड़का जिसके पेट मे चाकू धसा है, जिसके साथ रानी तालाब के पास घटना घटित हुई है वह उपचार हेतु भर्ती किया गया है, जिसकी सूचना पर अबिलम्ब थाना से पुलिस अधिकारी को भेजकर देहाती नालसी लेख कराई जिसमे फरियादी बिक्रम चौधरी /पिता सुखीलाल चौधारी उम्र 22 वर्ष निवासी कुईया थाना चोरहटा जिला रीवा ने बताया कि मै दिनांक 8/11/24 को अपने गाँव से मामा के यहां रीवा आया था, तथा मामा की मोटर सायकल लेकर रानी तालाब दर्शन करने गया था, दर्शन करके राधाकृष्ण मन्दिर के पीछे बैठा था, तभी 5-6 लड़के आये और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, जिसका मै विरोध किया तो एक लड़का अपने कमर से चाकू निकालकर मेरे बाये बाखा मे घोप दिया, चाकू मेरे बाखा मे ही फस गया, तब एक अन्य लड़का पुनः मेरे पेट मे चाकू मारा और सभी लडके बोले इसे जान से खत्म कर दो तब मै जान बचाने के लिये हल्ला गोहार करते हुए भागने लगा और आसपास के लोगो की मदद से ईलाज हेतु अस्पताल पहुचा,
जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध कि धारा 296/115/(2)109(1)/3 (5) बी.एन.एस. पंजीबध्द कर तत्काल अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु पुलिस टीम तैयार कर फरियादी के बताये स्थान के आधार पर आस पास के लोगो से जानकारी ली गई, जो रानी तालाब के पास घटना घटित होने की जानकारी दिये, जिससे आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही फुटेज को देखा गया, जिसमे एक लड़का जिसके पेट से खून निकल रहा है वह दौड़ता दिख रहा था,
आरोपियों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की गई तो पता चला जो लड़के घायल लड़के से मारपीट किए हैं उनमें कल्लू बंसल, चोबा बंसल एवं राजीब बंसल जो गुढ़ चौराहा के है और अभी नया तलाब के पास है, जो पुलिस टीम की मदद से तीनो सन्देहियो को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो कल्लू बंसल, राजीब बंसल एवं चोबा बसल द्वारा रानी तलाब के पास चाकू बाजी की घटना अपने तीन अन्य साथी तमस बंसल अभिषेक साकेत, एवं गौरब बंसल के साथ मिलकर करना बताया, जो तीनो सन्देहियो कि निशान देही पर अन्य तीन सन्देही तमस बंसल, गौरब बंसल, एवं अभिषेक साकेत को भी रानी तालाब गुढ़ चौराहा नया तलाब के पास से दस्तयाब किया जाकर सभी 06 सन्देहियो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया,
और थाना ले जाया गया, जहाँ सभी से पूछताछ की गई, जो सभी फरियादी बिक्रम चौधरी के साथ लात घूसा से मारपीट करना एवं कल्लू उर्फ कविराज बंसल एवं आशीष उर्फ चोबा बंसल द्वारा बिक्रम चौधारी कि हत्या कर देने की नियत से चाकू से मारना कबूल किया, तथा एक चाकू बिक्रम के पेट मे धसी रहना तथा दूसरी चाकू आशीष उर्फ चोबा बंसल के द्वारा नया तलाब घर के पास कबाड़ की दुकान मे छुपाना बताया गया, जो आरोपी आशीष बंसल उर्फ चोबा बंसल की निशानदेही में घटना मे प्रयुक्त दूसरा चाकू भी जप्त कर लिया गया है,
उक्त प्रकरण मे सभी 06 आरोपियो को घटना घटित होने के 08 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहा से सभी आरोपियो को केद्रीय जेल रीवा में दाखिल कराया गया है,

  • गिरफ्तार सभी आरोपियों के नाम है..
  1. तमस बंसल पिता आजाद बंसल 18 वर्ष गुढ़ चौराहा नया तालाब,
  2. अभिषेक साकेत पिता बीरेन्द्र साकेत उम्र 018 वर्ष निवासी रानी तालाब वार्ड क्र 38,
  3. आशीष बंसल उर्फ चोबा बंसल पिता राजेन्द्र बासंल उम्र 18 वर्ष गुढ़ चौराहा नया तालाब,
  4. गौरब बंसल उर्फ छोटू पिता चन्दन बंसल उम्र 185 वर्ष गुढ़ चौराहा नया तालाब,
  5. राजीब बंसल पिता राजेश बंसल उम्र 18 वर्ष रानी तालाब गुढ़ चौराहा,
  6. कविराज बसल उर्फ कल्लू बंसल पितारावेन्द्र बंसल उम्र 18 वर्ष गुढ़ चौराहा वार्ड क्र 40,
  • कार्यवाई टीम में मुख्य भूमिका..
    कोतवाली थाना प्रभारी उप निरी. अरविन्द सिंह राठौर, उप निरी. सुशीला वर्मा, स.उ.नि महेन्द्र त्रिपाठी, स.उ.नि गिरजा पाण्डेय, प्र.आर. आर.डी पटेल, प्र.आर. बलराम पासी, प्र.आर. लेखराज सिंह, प्र.आर. विनोद तिवारी, प्र.आर. राजकुमार तिवारी, प्र.आर. राजेन्द्र पाण्डेय, प्र.आर. राजेश सिंह, आर. जितेंद्र सेन, आर. अनिल कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल रहे

Leave a Comment