Rewa News : बैकुंठपुर नगर मे स्थित सार्वजनिक धर्मशाला व होलिका दहन स्थल पर नगर के एक भाजपा नेता ने किया कब्जा

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us

मनोज सिंह : संवाददाता Rewa News : जिले का बैकुंठपुर नगर, जो अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर सुर्खियों मे रहता है, इस समय यहां जमीनी मुद्दा जो अहम मुद्दा बन चुका है, बात चाहे कृष उपज मंडी बैकुंठपुर कि सरकारी जमीन का हो जहाँ विजय गुप्ता नाम का व्यक्ति अवैध कब्जा करते हुए शॉपिंग कॉम्पलेक्स बना लिया, चाहे कन्या प्राथमिक स्कूल बैकुंठपुर की सरकारी जमीन हो, जहाँ 7 डिशमिल स्कूल कि सरकारी जमीन पर एक मंदिर के पुजारी को कब्जा दिला दिया गया है..?

केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की तैयारी, जाने पूरी जानकारी

वही अब ताज़ा मामला है बैकुंठपुर क्योंटी मार्ग मे स्थित सरकारी धर्मशाला और होलिका दहन स्थल का, जहाँ वर्तमान समय मे एक भाजपा नेता एवं उनके भाई पर अवैध कब्ज़ा कर लेने का आरोप लगा है, जी हाँ.. धर्मशाला मे इनके द्वारा ताला लगा दिया गया है जिसे जनता के उपयोग के लिये मुक्त करवाने हेतु नगर के एक पार्षद सहित कई व्यापारी लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन पत्र देकर कब्जे से मुक्त कराने कि मांग उठाई है,

आवेदन पत्र मे उल्लेख किया गया है कि..बैकुण्ठपुर नगर कि आराजी नं. 631 रकबा 0.125 हे. (म.प्र.) शासन की भूमि (चेकआवादी) है जिसमें 0.08 हेक्टेयर धर्मशाला की भूमि एवं 0.020 हे. होलिका दहन स्थल की भूमि है, जिसमे प्रत्येक वर्ष होलिका दहन किया जाता है,

होलिका दहन के उपरांत उक्त भूमि जो बैकुंठपुर क्योंटी मार्ग के किनारे है, जिसमे नगर के ही बेरोजगार लोग जो ठेला और रेहडी लगाकर अपना जीवन यापन करते रहे है और अपने परिवार का भरण-पोषण करते रहे हैं,
फिर जब होलिका दहन का समय आता तो एक दो दिन पूर्व ही शासन के कहे अनुसार स्वयं ही अपना हाथ ठेला और रेहणी व्यापार करने वाले लोग जगह खाली कर देते थे, और होलिका दहन सम्पन्न होने के अगले दिन से वो फिर अपना ठेला व्यापार करने लगते थे, आज तक किसी भी प्रकार से कोई भी विवाद की स्थिति होलिका दहन के समय निर्मित नहीं हुई,
इस वर्ष दिनांक 22 मार्च 24 को स्वतः ही सभी ठेला एवं रेहणी मजदूरों ने अपना ठेला हटा लिया और स्थल मे साफ सफाई की,
इसके बाद दिनांक 24. मार्च 24 को शाम के समय भाजपा नेता तीरथ प्रसाद गुप्ता उर्फ (लालजी) द्वारा कुछ लोग को इकट्ठा कर होलिका दहन की भूमि पर स्वयं प्रिंट करवाकर स्थल मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम से प्रतिबंधात्मक आदेश का बोर्ड लगवा दिया, उस समय नगर परिषद के कोई अधिकारी / कर्मचारी मौजूद नही थे, ना ही पी.आई.सी. / परिषद में कोई ऐसा प्रस्ताव पास किया गया था कि जीवन यापन करने वाले ठेला एवं रेहणी व्यापारियों को स्थल पर व्यापार लगाने से रोक दिया जाय,
बताया गया है कि भाजपा नेता तीरथ प्रसाद गुप्ता कि पत्नी जो नगर परिषद कि अध्यक्ष है, अपना पद व पॉवर दिखाते हुए सरकारी भूमि पर जबरन cmo के नाम से प्रतिबंधित आदेश का बोर्ड लगा दिया है, और भूमि को निजी उपयोग में लेना चाहते हैं, और अपने सगे संबंधियों को धर्मशाला व स्थल मे लाभ पहुँचाना चाहते है,

वार्ड पार्षद मुजीब खान ने आवेदन मे बताया है कि.. बैकुण्ठपुर नगर मे इ
स्थित धर्मशाला जो एक सरकारी व सार्वजनिक सम्पत्ति है, दशको पूर्व से नगर के गरीब परिवार एवं रहवासियों के यहां होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम जैसे शुभ कार्य के लिए दिया जाता था, किन्तु लगभग 30 से 35 वर्षों से तीरथ प्रसाद गुप्ता एवं उनके भाई जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है, जिससे गरीब परिवार के लोगों को उसका लाभ मिलना पूर्ण रूप से बन्द हो गया है,

पार्षद ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह सोचनीय विषय है कि जो व्यक्ति 30 से 35 वर्षों से धर्मशाला में कब्जा कर गरीबों का हक मार रहा है वह व्यक्ति अपनी पत्नी श्रीमती मीना तीरथ गुप्ता जो नगर परिषद बैकुण्ठपुर कि अध्यक्ष है, पद का दुरुपयोग कर होलिका दहन की वेसकीमती जमीन को भी अपने भाई परिवार और अपने सगे संबंधी को कब्जा कराने की साजिश की जा रही है, उसी कारण सरहंगाई और राजनीतिक रूप से दबाव बनाकर भारत सरकार की योजना अनुसार हाथ ठेला एवं रेहणी वालो को ठेला लगाने एवं उनके परिवार को रोड में लाने की मंसा अनुसार उन्हें उक्त स्थल में ठेला लगाने से रोका जा रहा है, जबकि ठेला एवं रेहणी वाले होलिका दहन की उक्त भूमि पर अपना ठेला न लगाकर सड़क के किनारे उसकी सीमा पर लगाते हैं,

इस वर्ष दिनांक 21.मार्च 2024 को जब ठेला एवं रेहणी लगाने वाले लोग होलिका दहन के बाद दूसरे दिन अपनी अपनी जगह पर पुनः ठेला एवं रेहणी रखा जाने लगा तब भाजपा नेता तीर्थ प्रसाद गुप्ता एवं उनके सरहंगो द्वारा रोक लगाई गई एवं कहा गया कि मेरे अलावा किसी भी जाति एवं समुदाय द्वारा इस जमीन के आस- पास कुछ भी किया गया तो उनके ऊपर मुकदमा लगवाकर नगर परिषद की सभी योजनाओं से वंचित करवा दिया जाएगा, पार्षद ने बताया कि तीरथ प्रसाद गुप्ता की पत्नी नगर परिषद अध्यक्ष है, इसलिए पद और पॉवर का दुरूपयोग श्री गुप्ता द्वारा किया जा रहा है,

नगर के उक्त स्थल मे ठेला व रेहणी लगाने वाले व्यापारियों ने बताया कि भाजपा नेता तीरथ गुप्ता के उक्त कृत्य से वो परेशान है, रोज कमाने खाने वाले लोगो मे भय व दहशत का वातावरण बना दिया गया है, हम गरीब आदमियों के पास जीवन यापन करने हेतु अन्य कोई साधन नहीं है और हमारे पास सम्पूर्ण परिवार के साथ प्राण दाह के अलावा और कोई रास्ता नहीं है,

Mousam Update:मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमा,तेज बारिश के लेकर IMD का अपडेट

यहीं भी बताया गया है कि आराजी नं. 631 में होलिका दहन की भूमि (चेकआवादी) वर्ष 1996-97 तक 0.20 आरे थी, मगर उसमे भी साजिस के तहत गरीबों का हक मारने के लिए विधि विरूद्ध 0.30 आरे करा दिया गया था, जिसके बाद न्यायालयीन प्रकरण चला, उसके बाद कलेक्टर के यहाँ आवेदन करने के पश्चात कलेक्टर के आदेशानुसार उसे पुनः 0.20 आरे करा दिया गया, वर्तमान में भी होलिका दहन की भूमि 0.20 आरे ही है वहाँ से आम जनमानस का रास्ता व निस्तार भी सभी लोगों द्वारा किया जाता है,

अतः इस मामले से परेशान लोगों ने रीवा कलेक्टर, तहसीलदार तहसील सिरमौर, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा एवं थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर को आवेदन देकर तीरथ प्रसाद गुप्ता एवं उनके भाई जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता के चंगुल से तत्काल धर्मशाला खाली करवाये जाने… होलिका दहन की भूमि को मुक्त करवाये जाने एवं व्यापारियों को अपनी रोजी रोटी के लिए व्यापार करने हेतू स्थान दिलाए जाने कि माँग की है

You Might Also Like

Leave a Comment