Rewa News: केन्द्रीय जेल रीवा में बंदियों को बहनें बांध सकेंगी राखी, जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन में की भाई-बहन के भेंट की विशेष व्यवस्था..

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Rewa News: केन्द्रीय जेल रीवा में बंदियों को बहनें बांध सकेंगी राखी, जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन में की भाई-बहन के भेंट की विशेष व्यवस्था..

Rewa News /संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- भाई और बहन का त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जा रहा है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केन्द्रीय जेल रीवा में रक्षाबंधन पर्व पर जेल प्रशासन द्वारा बंदियों और उनकी बहनों की भेंट की विशेष व्यवस्था की है,इस संबंध में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जेल में भाई-बहनो के मुलाकात के लिए 19 अगस्त को पंजीयन प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा, बहनों को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, मुलाकात के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, मुलाकात काउंटर में नाम लिखवाने के बाद बहनों को टोकन प्राप्त करना अनिवार्य होगा, बहनों के साथ केवल पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा,

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: आंधी-तूफान और गरज के साथ होगी इन क्षेत्रो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

जेल अधीक्षक ने बताया कि परंपरागत रूप से रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए जेल प्रशासन अक्षत, हल्दी, तिलक और थाली की व्यवस्था करेगा, बहनें अपने बंदी भाईयों के लिए सौ ग्राम मिठाई, फल तथा रक्षासूत्र लेकर आएं, शेष अन्य तरह की सामग्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी, बंदियों से उनकी बहनों की भेंट विशेष सुरक्षा प्रबंध के दायरे में होगी, जेल प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों और अनुशासन का पालन करते ही रक्षाबंधन पर्व मनाने की सुविधा दी जा रही है।

You Might Also Like

Leave a Comment