Rewa News/संवाददाता मनोज सिंह रीवा :- रीवा पुलिस ने यूपी के 2 लग्जरी कार से 16 पेटी अवैध नशीली कफ सीरप के साथ 4 तस्करो को किया गिरफ्तार रीवा पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर यूपी के तस्करों से 2 लग्जरी कार से 16 पेटी अवैध नशीली कफ सीरप के साथ 4 तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने नशे कि तस्करी कर रहे गैंग में से एक पुलिसकर्मी के बेटे को भी गिरफ्तार किया है,जिस मामले का आज रीवा पुलिस ने खुलासा कर दिया है,
यह भी पढ़िए :- 100km तगड़ी रेंज के साथ में मिल रहा है Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर, चुलबुले फीचर्स में करेंगे आकर्षित
पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए चाकघाट क्षेत्र से दो लग्जरी वाहन से कुल 16 पेटी नशीली सिरप बरामद करते हुए नशे कि तस्करी मे लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिह ने आज प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि.. दिनांक 28 अगस्त को नशे के तस्कर जो कि लम्बे समय से अवैध नशे के कारोवार मे संलिप्त थे.
नशे का मुख्य तस्कर राजू मांझी जो पूर्व से भी कई अपराधों में संलिप्त था, एवं विगत माह चाकघाट में पकड़ी गई बडी खेप में आरोपी भी था,पकड़ी गई गैंग के लोग जो प्रयागराज से माल लाकर रीवा शहर के अन्य तस्करो में बांटकर अबैध कारोवार किया करते थे.
पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त को गैंग का सरगना जो अपने अन्य साथियों के साथ दो गाडियों में प्रयागराज से रीवा शहर नशे कि सामग्री लेकर आ रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही एसडीओपी त्यौथर उदित मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अलग अलग स्थानों में दबिस दिलाई गई, जहाँ थाना चाकघाट पुलिस द्वारा नशे के तस्करो के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए मौके से 16 पेटी अवैध नशे कि सिरप जो आनरेक्स कम्पनी की थी, जिसे दो लग्जरी वाहन मे चार आरोपियों द्वारा तस्करी कि जा रही थी, पुलिस ने 4 आरोपियों को मौक़े से गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस.एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में ले लिया है.
यह भी पढ़िए :- Business idea: व्यापार तो ऐसा क्युकी सिर्फ 50 हजार के निवेश में कमाई होगी लाखो में जाने कैसे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी जो आदतन अपराधी किस्म के व्यक्ति है, जिनके अपराध की विस्तृत विवरण जानकारी प्राप्त की जा रही है, एवं इनसे जुडे अन्य तस्कर व आरोपियों के संबंध में जोनल टीम चाकघाट पुलिस के साथ मिलकर अन्य जानकारी ले रही है,