Rewa News: कर्ज के बोझ तले दबे एक पिता ने उठाया आत्मघाती कदम, बेटा बेटी को साथ लेकर नदी में लगाई छलांग, हुई मौत

-
-
Published on -

Rewa News/मनोज सिंह संवाददाता रीवा: जिले के सोहागी क्षेत्र से दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में कूद गया, यह घटना सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर पुल कि है, जहाँ एक पिता अपने दो बच्चों के साथ टमस नदी में छलांग लगा दी, पुल के ऊपर लावारिश हालत में एक मोटर सायकल ख़डी मिली है.

यह भी पढ़िए :- Bhopal News: मुख्यमंत्री निवास में आज मनाया जाएगा क्षमावाणी महोत्सव, प्रदेश भर के जैन समाज के पदाधिकारियों को किया आमंत्रित

एक व्यक्ति कि नदी में कूदने कि यह ख़बर जैसे ही लोगों को पता चली पुल में भारी भीड़ एकत्र हो गई,घटना कि सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद मौक़े पर सोहागी थाना कि पुलिस मौक़े पर पहुंची, और रीवा से SDERF कि टीम को बुलाया गया, जिसके बाद टमस नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, पुलिस को घटना स्थल से उक्त व्यक्ति कि बाइक व मोबाइल मिला है,

बताया जा रहा है कि सुनील माझी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पैरा जो समूह चलाने के लिए कर्ज लिया हुआ था, वह कर्ज में डूबा हुआ था, साथ ही एक पिकप वाहन भी लोन लेकर खरीदा था, जिसकी किस्त जमा कर रहा था, बताया जा रहा है कि कर्ज का बोझ इतना ज्यादा था कि वह सहन नहीं कर पाया, और एक ऐसा आत्मघाती फैसला कर लिया कि अपने दो बच्चों को साथ में लेकर वह टमस नदी में कूद गया, बेटे कि उम्र लगभग 4 वर्ष बताई गई है वही बेटी कि उम्र 5 वर्ष बताई गई है,

यह भी पढ़िए :- Delhi CM: केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर! आज शपथ लेगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी

घटना कि वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन एक पिता के ऐसे फैसले की सजा दो मासूमों को भी भुगतना पड़ा, अब पूरा परिवार मातम में डूबा हुआ है,दुःखद बात तो यह है कि दो मासूम बच्चे जो अपना बचपन भी ठीक से नहीं जी पाए थे कि उसके पहले ही उनको मौत दे दी गई,

आज प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में कूदे पिता व बेटे का शव मिल गया है, लेकिन पुत्री का शव अभी नहीं मिला है, जिसकी तलाश SDERF कि रेसक्यू टीम द्वारा नदी में कि जा रही है,फिलहाल पुलिस अभी बेटी के शव कि तलाश नदी में कर रही है, व घटित घटना कि असली वजह क्या है उसकी पड़ताल कर रही है।

Rewa News: त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअली सम्बोधित, मुख्यमंत्री ने 33.68 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास..

Rewa News: मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर को लोकायुक्त रीवा ने 5 हजार कि रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Rewa News: 4 विद्यालयो में ऑडिट के दौरान मिली भारी वित्तीय अनियमितता,4 स्कूल प्राचार्यो से होगी कुल 19 लाख की रिकवरी

Rewa News: उप-मुख्यमंत्री ने 29 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित फ्लाईओवर (ब्रिज) के तृतीय लेग का किया लोकार्पण

Rewa News: अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथों हुआ उद्घाटन


About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment