Rewa News: डॉक्टरो द्वारा गलत उपचार करने से मरीज की मौत, परिजनो ने किया हंगामा, विहान हॉस्पिटल रीवा का मामला जाने पूरी खबर

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Rewa News: डॉक्टरो द्वारा गलत उपचार करने से मरीज की मौत, परिजनो ने किया हंगामा, विहान हॉस्पिटल रीवा का मामला जाने पूरी खबर

Rewa News/मनोज सिंह संवाददाता रीवा :- शहर मे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल विहान हॉस्पिटल मे इलाज कराने आए एक व्यक्ति का डॉक्टरो द्वारा गलत उपचार करने से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल मे मृतक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया, और अस्पताल के डॉक्टरो पर गलत तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस ने परिजनों कि शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दि है.

यह भी पढ़िए :- Rewa News: रीवा पुलिस ने यूपी के 2 लग्जरी कार से 16 पेटी अवैध नशीली कफ सीरप के साथ 4 तस्करो को किया गिरफ्तार

शहर मे स्थित एक ऐसा प्राइवेट अस्पताल जो सिर्फ पैसो के लिए काम करता है, जी हाँ मरीज बचे य मर जाए इससे अस्पताल के डॉक्टरो से कोई मतलब नहीं,ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया है रीवा के विहान हॉस्पिटल का,यह अस्पताल जो कुछ समय से लगातार विवादों में बना हुआ है,जी हाँ.. विहान अस्पताल कब किस मरीज का अंतिम विहान कर दे ये कोई नहीं जानता,विहान हॉस्पिटल का एक और कारनामा सामने आया है, जहाँ एक शुगर के मरीज का गलत उपचार करने से उसकी मौत हो गई है,
उक्त व्यक्ति जो घर से चलकर बोलते हुए अपने परिजनों के साथ उपचार कराने के लिए विहान अस्पताल गया हुआ था, लेकिन उसे क्या पता था कि अस्पताल मे उसका अंतिम विहान हो जाएगा,

घटना के बारे मे परिजनों ने जो बताया वह किसी को भी सोचने पर मजबूर कर सकता है,मृतक के पुत्र नितिन कुमार दुबे ने मीडिया को दिए बयान मे बताया कि दिनांक 28 अगस्त को शाम के वक़्त वह अपने पिता..रामनरेश दुबे का उपचार कराने विहान अस्पताल गए हुए थे, जहाँ मेडिसिन के एक डाक्टर द्वारा हार्ट का इलाज किया गया, जबकि वह शुगर के मरीज थे,डॉक्टर द्वारा एक महंगे इंजेक्शन कि मांग कि गई जिसकी क़ीमत 50 हजार बताई गई, मरीज के परिजन इंजेक्शन लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहाँ डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद ही मरीज कि तबियत और बिगड गई, और फिर मरीज अचेत हो गया, जिसके बाद डॉक्टरो ने मरीज को ICU वार्ड मे ले गए, जहाँ इलाज करते रहे, परिजनों से इलाज के नाम पर दवा मंगाते रहे, और मरीज रिकवर हो रहा यह कहकर गुमराह करते रहे, इधर मरीज के परिजन परेशान होते रहे, और अस्पताल के डॉक्टरो से मिन्नत करते रहे कि यदि न रिकवर हो रहे हो तो उन्हें अन्य अस्पताल ले जाए.

विहान अस्पताल के डॉक्टर मरीज को रेफर करने कि वजाय गलत उपचार करते रहते है, मरीज के भर्ती होने के 3 घंटे बाद इलाज के दौरान ही मरीज कि मौत हो जाती है, अब यह बात जैसे ही परिजनों को पता चलती है परिजन अस्पताल मे हंगामा कर देते है, और विहान अस्पताल के डॉक्टर राकेश पटेल पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते है, डॉक्टर राकेश पटेल जो सरकारी डॉक्टर है और संजय गाँधी मे पदस्थ है, वह विहान अस्पताल के संचालक भी है,परिजनों ने डॉक्टरो पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है, जिससे मरीज कि मौत हो गई है, यहीं नहीं मरीज कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने 3 लाख का बिल बना दिया, लाखों रूपये जाँच के बना दिए.

परिजनों ने बताया कि मरीज के इलाज के नाम पर सिर्फ पैसे बनाते गए, मरीज रिकवर नहीं हो रहा था फिर भी गुमराह करते हुए मरीज को भर्ती किए रहे, और जब मरीज कि मौत हो गई उसके बाद लम्बा चौड़ा बिल बनाकर वसूली पर उतर आए, परिजनों ने यह भी बताया कि अस्पताल मे डॉक्टरो ने सिक्योरिटी के नाम पर गुंडे लगाए हुए थे, जो डरा धमका रहे थे, धक्का मुक्की कर रहे थे,
जिसकी सूचना पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी, मौक़े पर समान थाना पुलिस पहुंची, जिसके बाद मृतक कि बॉडी का पीएम कराने पुलिस संजय गाँधी अस्पताल ले गई, जहाँ परिजनों ने विहान अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध FIR कि मांग पर अड़े रहे, इसके बाद परिजनों कि शिकायत पर फिलहाल समान थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, वही पुलिस को अब मृतक कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद पुलिस आगे कि कार्यवाई करेगी।

यह भी पढ़िए :- बुखार,सूजन की समस्या पर लगाएगा लगाम ये जादुई फल मार्केट में 900 रूपये तक तगड़ी डिमांड जाने खेती का तरीका

आपको बता दें कि.. विवादों मे बना रहने वाला यह विहान अस्पताल जहा इस घटना के पहले भी एक घटना हो चुकी है, जहाँ महिला मरीज के ऑपरेशन के बाद उसकी तबियत बिगड गई थी, और उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल मे खूब हंगामा किया, बाद मे अस्पताल प्रबंधन के दबाब मे आकर मामला काउंटर कर दिया,अब देखना यह होगा कि इस घटना के बाद विहान अस्पताल के डॉक्टरो पर कानून क्या जाँच व कार्यवाई करता है, यह देखने वाली बात होगी।

Also Read :-

Rewa News: रीवा पुलिस ने यूपी के 2 लग्जरी कार से 16 पेटी अवैध नशीली कफ सीरप के साथ 4 तस्करो को किया गिरफ्तार

Rewa News: उप-मुख्यमंत्री अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का 30 अगस्त को करेंगे शुभारंभ,रीवा, सतना और सीधी समेत विंध्य के मरीजों को इलाज की मिलेगी बेहतर सुविधाएं

Rewa News: शहर में चैन स्नैचिंग करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,राह चलती महिलाओें को बनाते थे निशाना

Rewa News: कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की,तैयारियाँ पूरी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

You Might Also Like

Leave a Comment