मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुये कांग्रेस ने बीती रात अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की इस सूची में 88 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, तो वही 3 नामो को बदला गया है वही देवताबाब विधानसभा सीट से पद्मेश गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दे की कांग्रेस ने कहीं जेठ के खिलाफ बहू को तो कहीं चाचा के खिलाफ भतीजे को चुनावी मैदान में उतारा है ऐसा ही कुछ रीवा जिले की देवताबाब विधानसभा सीट से हुआ जहा से वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम विधायक हैं।
भतीजे पद्मेश गौतम को चुनावी मैदान में उतार दिया
इनके खिलाफ कांग्रेस इनके ही भतीजे पद्मेश गौतम को चुनावी मैदान में उतार दिया है। पद्मेश गौतम जिला पंचायत चुनाव से चर्चा में आये थे, तो वही आपको बता दे की गिरीश गौतम 1993 व 98 सीपीआई कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया से विधानसभा का चुनाव लड़ा, तब गिरीश गौतम को कांग्रेस पार्टी के दिग्गज व विंध्य के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2003 में भाजपा के टिकट पर मनगवां विधानसभा से गिरीश गौतम चुनाव लड़े और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को शिकस्त दी।
यह भी पढ़े: 33 उम्मीदवारों में कौन मारेगा बाजी? पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट के नामो का ऐलान किया शुरू!
भाजपा ने गौतम को पड़ोसी सीट देवतलाब भेजा
साल 2008 में मनगवां विधानसभा सीट आरक्षित होने पर भाजपा ने गौतम को पड़ोसी सीट देवतलाब भेजा। जहां से वह 2008, 2013 व 2018 में लगातार जीत दर्ज विधानसभा पहुंचते रहे अपने जीवन के पहले दो चुनाव सीपीआई से लड़ने वाले गिरीश गौतम विंध्य क्षेत्र में कम्युनिस्ट विचारधारा के आखिरी नेता माने जाते हैं लेकिन बीते 18 वर्षों से वह भाजपाई हैं गिरीश गौतम ने अपनी सियासी पारी 1977 में छात्र राजनीति शुरू की बता दे की चाचा-भतीजे के बीच मुकाबले की वजह से देवतालाब की गिनती अब हॉट सीट में होने लगी है।
यह भी पढ़े: शारदीय नवरात्रि के छठे दिन माँ कात्यायनी की जान लीजिए पूजा विधि, घर मे रहेगी सुख-शांति!
एमपी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुर गौतम जिला पंचायत के चुनाव में हार गए
हालांकि, चाचा-भतीजे पहले से ही एक-दूसरे के विरोधी माने जाते हैं पंचायत चुनाव में भतीजा अपने चाचा पर भारी पड़ा था। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुर गौतम जिला पंचायत के चुनाव में हार गए थे, और उन्हें किसी और से नहीं बल्कि अपने ही चचेरे भाई पद्मेश गौतम बुरी तरह हरा दिया था। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या फिर ये नेता बगावत पर उतारू होगें या फिर कांग्रेस के लिए काम करते नजर आएंगे।