Saturday, September 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलRoyal Enfield के उड़ते पंख काटने आ रही नए लुक में Yamaha...

Royal Enfield के उड़ते पंख काटने आ रही नए लुक में Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी जबरदस्त एंट्री

Royal Enfield के उड़ते पंख काटने आ रही नए लुक में Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी जबरदस्त एंट्री, किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना यामाहा RX100 का अचानक प्रोडक्‍शन बंद होने और फिर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर ये मोटरसाइकिल चर्चा में है.

हम आपको बता दे की दरअसल यामाहा को एशियन मार्केट में पहचान दिलाने वाली इस मोटरसाइकिल के बंद होने के पीछे की कहानियां भी दिलचस्प हैं. लेकिन अब इसके री लॉन्च की चर्चा है और इस बात को खुद यामाहा ने भी माना है कि वे इस मोटरसाइकिल के नए मॉडल पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इसको लॉन्च भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-Bajaj Pulsar को आड़े हाथ लेने आई TVS Raider बाइक, 65 kmpl के दमदार माइलेज के साथ मिल रहे ताबड़तोड़ फीचर्स

Legendary Yamaha RX 100 of the 90s coming to show great performance

मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आ रही यामाहा की ये सबसे अच्छी बाइक ,हालांकि यह बात भी सच है कि इसे बिल्कुल ही पुराने अंदाज में नहीं लाया जाएगा। क्योंकि पहले यह बाइक 2 स्ट्रोक इंजन के साथ आई थी। लेकिन अब भारत में BS6 मापदंड को अपनाया गया है इसलिए उन्हें भी इसके साथ ही चलना होगा।

Yamaha RX 100 इंजन के बारे में जानिए

हम आपको बता दे की अगर यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) वापस आती है तो इसमें बिल्कुल ही नया और दमदार इंजन मिलेगा। कहां जा रहा है कि अबकी बार यह 200 सीसी इंजन के साथ आएगी और कंपनी इस पर विचार कर रही है। इसके एक वेरिएंट को 125cc इंजन के साथ भी लाया जा सकता है। हालांकि इसमें कौन सा इंजन होगा इस पर खुलासा नहीं किया गया है।

Royal Enfield के उड़ते पंख काटने आ रही नए लुक में Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी जबरदस्त एंट्री

भारतीय दोपहिया बाजार में यामाहा आरएक्स 100 एक ऐसा नाम है जिसे कौन नहीं जनता होगा आज के समय, लेकिन इंजन बहुत ही रिफाइन और पावरफुल होने वाला है। 90 के दशक में जब यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) भारतीय सड़कों पर राज कर रही थी तो उसका एक ही कारण था और वह था इसका पावर। यह बहुत ही कम समय में स्पीड पकड़ लेती थी यही कारण है कि लोग से बहुत पसंद करते थे।

यह भी पढ़ें :-Creta को मार्केट से उखाड़ फेकने आ गई Tata Nexon Facelift, लाजवाब फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से मचा रही तहलका

Yamaha RX 100 नए लुक की लॉन्चिंग के बारे में

Royal Enfield के उड़ते पंख काटने आ रही नए लुक में Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मार्केट में करेंगी जबरदस्त एंट्री, अब जो नई बाइक लांच होगी वह भी इस पावर को डिलीवर करने की कोशिश करने वाली है। इसे 2025 तक लांच किया जा सकता है। उससे पहले इसके आने की आशंका बहुत ही कम बताया जा रही है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में यामाहा की यह बाइक भारतीय सड़कों पर कितना धूम मचाती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular