Yamaha FZ: Royal Enfiled की लंका में आग लगाने आ रही Yamaha की उड़नछू बाइक, फीचर्स और कीमत मचा रहे हल्ला, मार्केट में यामाहा की बाइक का हल्ला बोल रहता है। वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने मार्केट में अपनी नई बाइक Yamaha FZ को नए अवतार में मार्केट में पेश कर दिया है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ आपको बहुत से नए फीचर्स भी आपको देखने मिलते है। इस बाइक का लुक बदल दिया गया है। यह बाइक मार्केट में अपना हल्ला बोल कर रही है। आइए इस तगड़ी बाइक के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
यामाहा FZ का पॉवरफुल इंजन

यामाहा FZ मार्केट में अपना कमाल दिखा रही है। यामाहा FZ को मार्केट में दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसमें एक 2V हेड वाला 149cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7,250 RPM पर 12.2 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 13.3 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इतना ही नहीं इंजन के साथ-साथ इस बाइक में आपको दमदार फीचर्स भी देखने को मिलते है।
Royal Enfiled की लंका में आग लगाने आ रही Yamaha की उड़नछू बाइक, फीचर्स और कीमत मचा रहे हल्ला
यह भी पढ़े: Innova का गेम बजाने आ गई Maruti Suzuki Eeco की इकलौती…
यामाहा FZ के धाकड़ फीचर्स

यामाहा की बाइक में आपको बेहद धाकड़ फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन दोनों बाइक्स में डायमंड फ्रेम, ट्यूबलेस टायर्स, ABS ब्रेक फ्रंट, डिस्क ब्रेक रियर, LED हेडलैंप, 12.8 लीटर फ्यूल टैंक, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलिस्कोपिक फ्रंट होगा। रियर में फोर्क सस्पेंशन और स्विंगआर्म सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए थे। इस बाइक ने मार्केट में अपना धमाल मचाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े: TVS Raider को चुना लगाएगी Hero Xtreme 125R की New ब्रांड…
यामाहा FZ की कीमत

यामाहा की इस बाइक में आपको बेहद जबरदस्त नए अपडेट देखने को मिल जाते है। यामाहा FZ 2023 की इस बाइक की भोपाल के एक्स शोरूम कीमत 1.32 के आस पास है। इस बाइक की मार्केट में अच्छी खासी बिक्री हो रही है। इस बाइक का लुक काफी शानदार है। इसका मुकाबला बजाज पल्सर N250, Suzuki Gixxer 250, टीवीएस अपाचे आरटीरआर 200 4वी, होंडा हॉर्नेट 2.0 और केटीएम 200 ड्यूक से होता है। यामाहा की इस बाइक में आपको बेहद जबरदस्त अपडेट देखने को मिलता है। यह यामाहा की बाइक आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है।