Saturday, September 30, 2023
Homeखेलसाल 2019 के बाद अस्तित्व में आया नियम, आइए जानते है क्या...

साल 2019 के बाद अस्तित्व में आया नियम, आइए जानते है क्या कहती है रिपोर्ट!

क्या आप क्रिकेट में concussion रूल के बारे में जानते है ,अगर नहीं तो आईये जानते है इस रिपोर्ट में, यह नियम साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट क्रिकेट में शरू किया गया था,, इस नियम के मुताबिक अगर किसी बल्लेबाज को बल्लेबाजी के दौरान सर या गर्दन में बॉल से चोट लग जाती है तो उसका concussion टेस्ट होता है। खिलाडी की कंडीशन खेलने लायक यह चैक करने के लिए एक ये टेस्ट किया जाता आप ऐसे समझ सकते है यही खेल के दौरान बल्लेजबाज को सर या गर्दन में चोट लग जाती है।

चोट लगने पर बल्लेबाज को किया जाता है रिप्लेस

तब उस बल्लेबाज की दूसरे बल्लेबाज से रेप्लस किया जा सकता है और ऐसे ही बॉलर की जगह बॉलर को रेप्लस किया जा सकता है, और उसी दौरान एक चेकर खिलाडी से कुछ सामान्य सवाल पूछता है जैसे आप कहा खेल रहे है , किसके खिलाफ खेल रहे है जिससे खिलाड़ी की मानसिक स्थिति सही है या नहीं ये पता लग जाता है अगर खिलाडी सही जबाव देता है तो वह खेल सकता है, मैच को सुरक्षित रूप से खेल जाए इसलिए यह नियम बनाया गया।

यह भी पढ़े: पटेल ने कहा कांग्रेस हिन्दू बनने का नाटक करती है, क्योंकि कांग्रेस को चुनाव जीतना है!

खिलाड़ी उसी प्रकार का खिलाड़ी होना चाहिए

इस नियम में लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट भी होता आईये जानते है इस नियम के अंतर्गत क्या होता है। लाइक फॉर लाइक का मतलब है कि substitute खिलाड़ी उसी प्रकार का खिलाड़ी होना चाहिए जिसे वे रेप्लस कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, यदि किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को चोट लग गई है और उसे मैच छोड़ना पड़ा है, तो दूसरे बल्लेबाज को उसकी जगह लेनी होगी। इस परिदृश्य में, यदि पिच टर्न लेना शुरू कर रही है और लाइक फॉर लाइक नियम लागू है, तो स्पेशलिस्ट स्पिनर को लाना अनुचित होगा। इसी तरह, concussion नियम लागू होने की स्थिति में एक गेंदबाज को उसी गेंदबाज से बदला जाना चाहिए।

यह भी पढ़े: देवदूत बनकर आया ये मुस्लिम युवक, जान जोखिम में डालकर नारायण की बचाई जान!

सिर की चोटें बढ़ती चिंता का विषय बनती जा रही

कई खेलों में सिर की चोटें बढ़ती चिंता का विषय बन रही थीं और क्रिकेट भी इसका अपवाद नहीं था। फुल substitute के लिए कोई प्रोविजन नहीं होने के कारण, यह खतरा था कि कोई खिलाड़ी मैच में बने रहना चाहेगा जबकि ऐसा करना सुरक्षित नहीं होगा। तभी इस नियम को बनाया गया, उम्मीद है आपको समझ आया होगा की concussion rule क्या होता है , अगर आपको इस विषय से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो कमेंट सेक्शन पूछा सकते है

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular