Friday, September 29, 2023
Homeटेक्नोलॉजीसब बंधनो से मुक्त होकर सबसे आगे निकला Vivo का प्रीमियम लुक...

सब बंधनो से मुक्त होकर सबसे आगे निकला Vivo का प्रीमियम लुक वाला धाकड़ Smartphone, देखें फीचर्स और कीमत

Vivo Y01 Smartphone: सब बंधनो से मुक्त होकर सबसे आगे निकला Vivo का प्रीमियम लुक वाला धाकड़ Smartphone, देखें कैमरा और फीचर्स, शानदार फोन को खरीदने का मन बना रखा है तो आपको कम कीमत के साथ अच्छे फीचर्स का शानदार फोन मिल सकता है। इन चाइनीज मोबाइल कंपनियों की सेल इंडिया काफी ज्यादा होता है। ये मोबाइल लुक और फीचर्स दोनों में अच्छे होते हैं। हम वीवो के कुछ बेहतरीन मोबाइल की जानकारी दे रहे हैं। आइए आपकों इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते है।

वीवो Y01 स्पेसिफिकेशन

Vivo Y01 New Smartphone: हेडफोन की कीमत पर झंडा गाड़ने आ रहा Vivo

वीवो Y01 के इस जबरदस्त स्मार्टफोन में आपको धांसू स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है। वीवो Y01 की स्क्रीन 6.51 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है यह वजन में काफी हल्का है। Vivo Y01 स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर में MediaTek Helio P35 SoC लगाया गया है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया हुआ है। इस फोन को पावर देने वाली 5,000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। वीवो Y01में आपको बैटरी भी बहुत तगड़ी देखने को मिलती है।

सब बंधनो से मुक्त होकर सबसे आगे निकला Vivo का प्रीमियम लुक वाला धाकड़ Smartphone, देखें फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़े: जल्द NOKIA आ रहा टेक्नोलॉजी सेक्टर में तांडव मचाने, अब शिकारी उतरेगा शिकार करने, देखें इसके भयंकर फीचर्स

वीवो Y01 का कैमरा

Vivo V26 Pro 2023 (5G): Price, Specs, Release Date, Features, Full  Specifications - Yearly News

वीवो Y01 में आपको मस्त कैमरा देखने को मिल जाता है। वीवो Y01 में f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया हुआ है।इसके साथ सेल्फी के शौकिन लोगों के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। वीवो Y01 में आपको कई सारे जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

सब बंधनो से मुक्त होकर सबसे आगे निकला Vivo का प्रीमियम लुक वाला धाकड़ Smartphone, देखें फीचर्स और कीमत

वीवो Y01 फीचर्स

सिर्फ 9 हजार में दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ आ रहा है Vivo का तगड़ा 5G  Smartphone, देखें - Times Bull

वीवो Y01 में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाते है। वीवो Y01 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ कनक्टीविटी, वाई-फाई 2.4GHz/5GHz, जैसे अन्य फीचर्स दिए गए है इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। यह फोन 4G है। यह एलिगेंट ब्लैक और ब्लू कलर के साथ पेश किया गया है। वीवो Y01 में आपको नए-नए अपडेट देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े: IPhone और Oneplus का नाश ही नहीं सर्वनाश करने आया Motorola का झन्नाट Smartphone, देखें चार्मिंग लुक

वीवो Y01 की कीमत

वीवो Y01 का यह शानदार स्मार्टफोन जल्द मार्केट में देखने को मिलेगा। भारत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत 9000 रूपए से भी कम रहेगी। 8,999 रुपये में आपको शानदार 5G फ़ोन मिल जाएगा। वीवो Y01 का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular