मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में आए सचिन पायलट ने बीजेपी को जमकर घेरा है। सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश में महंगाई, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बीते दिन शिवपुरी और भिंड में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। शिवपुरी के कोलारस में कांग्रेस नेता ने कहा की बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि सरकार बनने पर किसान की आमदनी दोगुनी कर देंगे।
बेरोजगारी, महंगाई आसमान छू रही है
विदेशों से कालाधन वापस लाएंगे, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा बेरोजगारी, महंगाई आसमान छू रही है। बीजेपी देश के हवाई अड्डे, रेलवे लाइन, बिजली घर, कारखाने सब औने पौने दाम में बेच कर दो चार लोगों को फायदा दे रही है। ये लोग हमेशा हिंदू-मुसलमान मंदिर और मस्जिद की बात करते हैं। बिजली पानी सड़क रोजगार से कोई सरकार नहीं है। सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कहा जनता अब इनसे ऊब चुकी है, थक चुकी है।
यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड को करारी मात देकर फाइनल के लिए तैयार भारत, भारत ने शानदार जीत हासिल की!
देश में नौजवान बेरोजगार क्यों घूम रहे हैं
इनसे टमाटर, बैगन, चायपत्ती, दालचीनी के दाम बढ़ने का कारण पूछो तो ये हिंदुस्तान और पाकिस्तान की बात करते हैं। इनसे पूछो कि देश में नौजवान बेरोजगार क्यों घूम रहे हैं तो मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। इतना ही नहीं मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने दावा किया की कांग्रेस कम से कम चार राज्यों चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने इंडिया महागठबंधन में मतभेद की अफवाहों को भी खारिज किया है।