Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलSafari और Harrier भी नहीं दे पा रही टक्कर, Mahindra की इस...

Safari और Harrier भी नहीं दे पा रही टक्कर, Mahindra की इस झन्नाटेदार कार ने मचाया धमाल, जबरदस्त लुक से लूट रही महफ़िल

टाटा मोटर्स कार बनाने वाली जानी मानी कम्पनी है इसकी जबरदस्त गाड़िया मार्केट में दौड़ रही है अभी के दौर में टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी- हैरियर और सफारी भी चर्चाओं में है पर इन दोनों कारो के बिक्री आंकडे की अगर हम बात करे तो यह कारे अकेली महिंद्रा XUV700 को पीछे नहीं छोड़ पा रही हैं. मिली जानकारी में टाटा मोटर्स ने मई से अक्टूबर 2023 के बीच पिछले 6 महीनों में सफारी और हैरियर की कुल 18,947 यूनिट्स को विक्रय किया हैं. वही महिंद्रा XUV700 की बिक्री की अगर हम बात करे तो कुल 41,176 यूनिट्स विक्रय हुई हैं, जो दोनों टाटा की कारो की बिक्री की तुलना में अधिक है इसके पीछे क्या कारन है आइये जानते है।

यह भी पढ़िए :- Raider 125 को टक्कर देने आ गयी Glamour की धासु बाइक, देखिये कीमत और फीचर्स

पेट्रोल विकल्प नहीं मिलना मुख्य कारन

Mahindra XUV700 2.0-लीटर (200 PS) टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (2.2-लीटर, 185 PS डीजल इंजन के अलावा) के साथ आती है. और Harrier और Safari नए वर्जन में भी केवल 2.0-लीटर (170 PS) फोर-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ आती है. अब कारन यही बनता है की लोगो को पेट्रोल वेरिएंट का विकल्प नहीं मिलता है और इन विकल्पों को महिंद्रा xuv700 पूरा करती है।

कीमत भी है कम

XUV700 बेस वेरिएंट की कीमत 14.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, Harrier की कीमत 15.49 लाख रुपये और Safari की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है. मार्केट ने नए वर्जन आने के बाद हैरियर और सफारी, दोनों की कीमतों में काफी बढ़त देखी गई है. हैरियर और सफारी की तुलना में इसका टॉप-स्पेक डीजल-ऑटोमैटिक फ्रंट-व्हील ड्राइव वेरिएंट भी सस्ता है. XUV700 की शुरुआती कीमत तीनों SUV में सबसे कम है.

यह भी पढ़िए :- Tata Punch पर काल बनकर टूटी Hyundai की सबसे धांसू कार, दमदार माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ देखिए कीमत

ऑल-व्हील ड्राइव का मिलता है विकल्प

अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी में भी ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प नहीं मिलता है जबकि महिंद्रा XUV700 अपने टॉप AXL डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है. यह XUV700 को ऑफ-रोड ले जाने की क्षमता प्रदान करता है. इससे भी ग्राहक आकर्षित होते है।

फीचर्स का नया वर्जन जगा सकता है टाटा की उम्मीद

टाटा हैरियर और सफारी के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन में XUV700 की तुलना में फीचर्स उतने कारीगर साबित नहीं हुए थे। हालांकि, अपडेटेड हैरियर और सफारी अब XUV700 से ज्यादा फीचर मिलने लग गए हैं, आने वाले दिनों में टाटा की उम्मीद गाड़िया जगा सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular