सागर में हिंदू संगठनों ने युवती की गुमशुदगी को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग

By Sachin

सागर में हिंदू संगठनों ने युवती की गुमशुदगी को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग

Sagar News: सागर में हिंदू संगठनों ने युवती की गुमशुदगी को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग। आज (रविवार) शाम सागर के कबूला पुल तिराहे पर हिंदू संगठनों ने एक युवती की गुमशुदगी के मामले में सड़क जाम कर दिया। यह युवती दो दिन पहले कैंट थाना क्षेत्र से लापता हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द युवती को खोजने की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया।

image 165
सागर में हिंदू संगठनों ने युवती की गुमशुदगी को लेकर किया प्रदर्शन, पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग 1

यह भी पढ़े- भोपाल की VIP रोड पर युवक ने नगर निगम के गमले में किया पेशाब, वीडियो वायरल

आरोपों के घेरे में संदिग्ध युवक इमरान

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिंदू नेता कौशल यादव ने आरोप लगाया कि सदर क्षेत्र का एक संदिग्ध व्यक्ति इमरान, हिंदू समाज की एक युवती को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया है। शिकायत के बावजूद पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। पुलिस को त्वरित कार्रवाई कर युवती को जल्द से जल्द वापस लाना चाहिए।

यह भी पढ़े- कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के दौरान 800 मीटर दौड़ में तीन अभ्यर्थी बेहोश, अस्पताल में भर्ती

यह पहला मामला नहीं है सागर में

हिंदू नेता कौशल यादव ने कहा कि सागर जिले में यह पहला मामला नहीं है। मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू लड़कियों को बहकाकर भगा रहे हैं। ऐसे मामले बंडा क्षेत्र में भी सामने आए हैं। बंडा मामले में भी कल (सोमवार) को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा दरअसल, जब युवती लापता हुई, तो उसके परिजन हिंदू संगठनों के साथ पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने इमरान नामक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था।

Leave a Comment