Desi Jugaad: शख्स ने झाड़ू के अनोखे जुगाड़ से किया देसी कचरा साफ करने की अद्बुद्ध मशीन का अविष्कार, देखे वायरल वीडियो आय दिन आते रहते सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होते नजर आते है ऐसा ही एक रोड से कचरा साफ करने का देशी जुगाड़ सामने आया है आइये जानते है इस जुगाड़ के बारे में…

यह भी पढ़िए –OnePlus का काम तमाम करने आया Oppo का धासु 5G स्मार्ट phone लड़कियों के दिलो पे कर रहा राज, देखिये फीचर्स
कई जगहों पर सड़कों की सफाई के लिए आधुनिक मशीनीकृत वाहनों का इस्तेमाल होता है, लेकिन कई जगह के लोगों की ऐसे आधुनिक उपकरणों तक पहुंच नहीं है। हालांकि, एक व्यक्ति ने झाड़ू से बनाई ऐसी जुगाड़ वाली मशीन समस्या का हल खोजते हुए सफाई का एक देशी जुगाड़ तैयार किया है। इससे संबंधित वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आइए इस मामले और देसी जुगाड़ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लोगो ने जमकर किये कमेंट्स
इस वीडियो का अभी तक पता नहीं चला है की किसने बनाया है , लेकिन कंमेंट सेक्शन में एक यूजर ने इस वीडियो की उत्पत्ति के बारे में लिखा, ‘मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह आइडिया भारत से आया है।’एक अन्य यूजर ने इस बात पर जोर कि कैसे आवश्यकता नई विकल्पों को जन्म देती है और लिखा, ‘तीसरी दुनिया के इंजीनियर मानवता की सरलता के स्मारक हैं।’
यह भी पढ़िए –इस दिवाली को बनाना है खास तो ले आये 80 हजार के अंदर ये शानदार बाइक्स…
यहाँ देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो
If something works it doesn't matter how. 😂pic.twitter.com/WdiHEqYZ4T
— Figen (@TheFigen_) November 3, 2023
यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फिगेन नामक शख्स के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 92,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।इस पर कमेंट करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘जब सफलता की बात आती है तो कभी-कभी ‘कैसे’ तब तक मायने नहीं रखता जब तक तरीका काम कर रहा हो!’एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कोई भी शख्स कुछ भी कर सकता है।’