बॉलीवुड के भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ के साथ ही फिल्म को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है और फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाश्मी स्टारर टाइगर 3 ने सिर्फ तीन ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। टाइगर 3 ने शुरुआती तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। डायरेक्टर मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धमाकेदार प्रदर्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। इसी को देखते हुए अब नजर अगर भाईजान की टाइगर 3 के कलेक्शन पर डालें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 44 करोड़ रूपए की कमाई की थी।
टाइगर 3 फिल्म की दूसरे दिन की कमाई लगभग 59 करोड़ रही
साथ ही फिल्म की दूसरे दिन की कमाई लगभग 59 करोड़ रही थी वहीं तीसरे दिन फिल्म ने करीब 42 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथ टाइगर 3 का तीन दिन का कलेक्शन करीब 146 करोड़ हो गया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है की सलमान खान की टाइगर 3 चौथे दिन लगभग 45 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है। आपको बता दें, फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिलीज़ के बाद से ही फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। टाइगर 3 यशराज स्पाई यूनिवर्स में टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।
यह भी पढ़े: सहारा ग्रुप के प्रमुख और मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत रॉय का निधन, क्या थी निधन की वजह!
इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने भी जोया के रोल के साथ वापसी की है
इससे पहले एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है भी रिलीज हो चुकी है। फिल्म की स्टारकास्ट को देखे तो जहां सलमान खान एक बार फिर अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में नजर आए हैं तो वहीं कैटरीना कैफ ने भी जोया के रोल के साथ वापसी की है। इतना ही नहीं इमरान हाशमी विलेन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के दमदार कैमियो होने की भी जानकारी सामने आई है। खैर अब इंतजार तो बस इस बात का है की दबंग खान की टाइगर 3 आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और क्या कमाल दिखाती है।