इन दिनों आईफ़ा अवॉर्ड समारोह की तैयारी में बॉलीवुड के सितारें लगे हुए है, इसके लिए वह अबू धाबी भी पहुंच चुके है। इसी बीच वहां का एक वीडियो काफी वायरल हो गया है जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान के बॉडी गॉर्ड विक्की कौशल को धक्का मारा है।
इसी के चलते अभिनेता ने विक्की कौशल ने शुक्रवार यानी 27 मई को कहा, “कई बार बातें बहुत बढ़ जाती हैं। उसे लेकर बिना वजह चर्चा छिड़ जाती है। इसका कोई फायदा नहीं है। चीज़ें जैसी होती हैं, कभी-कभी वो वीडियो में ठीक वैसी नहीं दिखतीं। इस बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है।”
#WATCH | Abu Dhabi, UAE: There is unnecessary chatter about many things. Things are not actually as they seem sometimes in the video. There is no point in talking about that: Actor Vicky Kaushal reacts to viral video showing him being pushed aside by Actor Salman Khan's… pic.twitter.com/xfXOYNGujZ
— ANI (@ANI) May 26, 2023
दरसल, यह वीडियो गुरूवार यानी 25 मई का है, जिसमें सलमान के बॉडी गॉर्ड ने विक्की को धक्का मारा, यह वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। आपको बता दें, विक्की प्रेस कांफ्रेंस के बाद जब अपनी चाहने वालों के साथ तस्वीरें ले रहे थे, तो उसी समय सलमान वहां आ गए और उनके बॉडी गॉर्ड ने विक्की को साइड में कर दिया।
फैंस का देखने को मिला गुस्सा
Bollywood superstar Salman Khan and young star Vicky Kaushal are currently in Dubai for the IIFA 2023 awards ceremony. Yesterday, the IIFA had its pre-award ceremony, and many Bollywood stars were present at the star-studded evening.
— Peppermint (@peppermintsssv) May 26, 2023
What caught everyone’s attention was the… pic.twitter.com/MlpFAHpKmN
एक ट्वीट में कहां गया , “अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल को काम या इज़्ज़त के लिए सलमान ख़ान या किसी और के इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने अपने काम से अपना नाम कमाया है। ” एक फैन ने लिखा, “सलमान ख़ान को घमंड हो गया है। जब बॉडीगार्ड्स ने विक्की को उनसे मिलने से रोका तो उन्हें आगे बढ़कर विक्की को गले लगाना चाहिए था। वो इंसानियत होती। किसी भी अच्छे व्यक्ति की पहचान उसकी विनम्रता है। या फिर ये सिर्फ इस कारण है कि कटरीना ने विक्की कौशल से शादी की है। “वहीं दूसरे ने कहां, “उन्होंने विक्की कौशल को धक्का क्यों दिया? ये स्वैग नहीं है, ये तल्खी है। सलमान ख़ान ने भी तो नहीं कहा कि आने दो बात कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें – Neeta Ambani अपनी अधूरी तमन्नाओं को पूरा करने के लिए करती है इस Robot का यूज, खासियत जानकर…
एक और ट्विटर यूज़र ने लिखा, “सलमान ख़ान बड़े सितारे ज़रूर होंगे लेकिन ख़ान की तुलना में विक्की कौशल टैलेन्टेड अभिनेता हैं।” किसी ने कहा, “बिल्कुल सलमान ख़ान सुपरस्टार हैं। वो बॉलीवुड के भाई हैं लेकिन जिस तरह विक्की कौशल को साइड किया गया ये कतई स्वीकार्य नहीं है। ये सलमान ख़ान की तरफ से अपमानजनक व्यवहार है।”
दोनों में हुई सुला
#WATCH | Actor Salman Khan and actor Vicky Kaushal attend IIFA Awards 2023 in Abu Dhabi, United Arab Emirates pic.twitter.com/pR0AKTZsr9
— ANI (@ANI) May 26, 2023
इस मामले के बाद अगले दिन सलमान खान खुद आ कर विक्की कौशल को गले लगाते दिखाई दिए। साथ ही विक्की कौशल ने कहां कि “ये बिना वजह चर्चा है, जिसका कोई फायदा नहीं है। “