Samsung की स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही मार्केट में आने वाली है. जिसमे सैमसंग के ग्राहकों को नए स्मार्टफोन में बहुत कुछ आकर्षक फीचर्स और कैमरा क्वालिटी देखने को मिलने वाली है, samsung टेक्नॉलजी मार्केट की पुरानी कंपनी है। जिसके नार्मल फ़ोन और एंड्राइड स्मार्टफोन ग्राहकों के दिलो में अपनी जगह बनाये हुए है अभी हाल में लीक हुई रिपोर्ट में सैमसंग का जबरदस्त स्मार्टफोन लांच होने की जानकारी मिली है। आइये जानते है इस सस्ते स्मार्टफोन के बारे में।
यह भी पढ़िए :- Pulsar की चटनी बनाने आयी Honda की चमचमाती बाइक, शक्तिशाली इंजन और एंटीक फीचर्स से मार्केट में लहरायेगी परचम

Samsung Galaxy A25 5G कब होगा लांच
Samsung Galaxy A25 5G के लांच तिथि की कोई स्पष्टता सामने नहीं आयी है और स्विट्जरलैंड में 7 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच यह उपलब्ध हो सकता है. इसकी कीमत की गर हम बात करे तो कम से कम 279 स्विस फ्रैंक लगभग 26,315 रुपये होगी. भारत में Galaxy A25 5G की लॉन्च की तारीख और कीमत अभी भी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहे है की यह 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.
Samsung Galaxy A25 5G का कुछ ऐसा हो सकता है लुक और डिजाइन
Samsung Galaxy A25 5G का डिजाइन और लुक बहुत ही आकर्षक हो सकता है.बैक साइड की तरफ, एक ग्रिड जैसा पैटर्न है और कोने गोल हैं. पावर और वॉल्यूम बटन के आसपास का क्षेत्र थोड़ा उठा हुआ और गोल है, जो फोन के बाकी हिस्सों की सपाटता के विपरीत है. सामने का हिस्सा प्लेन है, जिसमें कुछ अलग तरीके का अनोखा बेजेल्स और इन्फिनिटी-यू नॉच है. रियर कैमरे को बैक पैनल के ऊपरी-बाएँ भाग पर लंबवत स्थित तीन रिंगों में जमाया गया है. ऐसी उम्मीद है की Galaxy A25 5G को हल्के नीले, हरे और काले रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा.
Samsung Galaxy A25 5G का डिस्प्ले
Samsung Galaxy A25 5G में एक बड़ा और चमकदार 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. जो इन मायनो में बेहतर माना जा सकता है, जो तीक्ष्ण छवियों और सुचारू स्पीड देगा
यह भी पढ़िए :- Creta को टक्कर देने आ गई Nissan की न्यू बेहतरीन SUV, 20kmpl माइलेज और लाजवाब फीचर्स ने कर दिया सभी को हैरान
Samsung Galaxy A25 5G का शानदार कैमरा

Galaxy A25 5G के कैमरा क्वालिटी की अगर हम बात करे तो इसमें एक शानदार f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP मुख्य सेंसर, 8MP वाइड-एंगल कैमरा और 2 MP मैक्रो सेंसर होगा.Samsung Galaxy A25 5G में कथित तौर पर एक शानदार फ्रंट कैमरा होगा. इसमें 13MP का सेंसर होगा जो शानदार सेल्फी क्वालिटी देगा. Galaxy A25 5G 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। कुछ स्थानों में, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया जाएगा.
Samsung Galaxy A25 5G का तगड़ा बैटरी बैकअप
Galaxy A25 5G के बैटरी बैकअप की अगर हम बात करे तो इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह स्मार्टफोन को लम्बे समय तक चलने के लिए पर्याप्त पावर देगी. स्मार्टफोन में 802.11ac वाई-फाई, NFC, ब्लूटूथ 5.1, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, USB-C, एक फिंगरप्रिंट रीडर और बहुत कुछ शामिल होगा. ऐसे सुविधाओं के साथ यह स्मार्टफोन बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।