Wednesday, November 29, 2023
Homeहमारा मध्यप्रदेशसंविदा कर्मचारियों, अथिति विद्वानों, अथिति शिक्षकों, युवाओं के लिए घोषणाओं की बहार!

संविदा कर्मचारियों, अथिति विद्वानों, अथिति शिक्षकों, युवाओं के लिए घोषणाओं की बहार!

मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है, इसी के साथ सभी राजनैतिक दलों के पास खुद को साबित करने के लिए बेहद कम समय बचा है इसलिए पार्टी व उनके प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है, इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कर्मचारी वर्ग को साधते हुए कुछ अहम घोषणाएं की है। क्या कहा है कांग्रेस के सर्वे सर्वा ने आईये देखते है इस रिपोर्ट में विस्तार से। कांग्रेस ने एक नया दांव चलते हुए संविदा कर्मचारियों को लेकर बड़ी घोषणा की है।

एमपी के समस्त संविदा कर्मचारियों के साथ पिछले 18 सालों से अन्याय हो रहा

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों के साथ पिछले 18 सालों से अन्याय हो रहा है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। कांग्रेस सरकार संविदा कर्मचारियों के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए वचनबद्ध है। संविदा कर्मचारियों की सेवा संबंधी सभी मांगों के लिए कांग्रेस सरकार पहली कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी। चुनाव अंतिम चरण में है इसलिए प्रचार जोरों पर है। नाथ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी वादा किया है की है उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार आने पर आंगनवाड़ी कारकर्ताओं को कर्मचारियों की तरह मान्यता दी जाएँगी इसी के साथ पीसीसी चीफ ने अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वानों को लेकर भी वचन दिया है।

अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है

उन्होंने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों की शिक्षा व्यवस्था को सतत् और सुचारू रखने वाले अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वानों की सेवाओं का सम्मान करते हुए उनका भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है। अतिथि शिक्षकों और विद्वानों के भविष्य के लिए सरल और हितकारी नीति तैयार करेंगे ताकि उन्हें नियमित सेवा में स्थान मिल सके और उनकी वर्षों की सेवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित हो। कमलनाथ ने एमपी के युवाओं को केटर करते हुए कहा की जब मध्यप्रदेश का युवा खुशहाल होगा तभी मध्यप्रदेश की झोली में खुशियां आएँगी खुशहाल होगा, उन्होंने युवाओं से 12 वादे किया।

यह भी पढ़े: भाऊ ने किसे कहा प्रदेश की प्रगति का मजबूत स्तंभ? सब जनसंपर्क पर फोकस बनाये हुए है!

कमलनाथ ने ट्वीट कर युवाओं से वादा की जो उनकी मांग है उसके अनुसार मध्यप्रदेश में “सरकारी भर्ती का कानून” बनाएंगे।

  1. प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में हुए “घोटालों की निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच” कराई जाएँगी । इसके लिए “भर्ती जांच आयोग” बनाएंगे।
  2. घोटाला कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को “कठोर दण्ड”, जैसे जेल, सुनिश्चित करेंगे। युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा।
  3. सरकार के “2 लाख रिक्त पदों की भर्ती” वार्षिक कैलेंडर जारी करके करेंगे।
  4. ग्राम स्तर के “नए 1 लाख पद बनाकर नौकरी” देंगे।
  5. “भर्ती परीक्षाओं के शुल्क में 100% की छूट” देंगे।
  6. युवाओं के लिए “1000 करोड़ रुपए का स्टार्ट अप कॉर्पस फंड” बनाएंगे।

8.”5 लाख करोड़ रुपये का वास्तविक निवेश” मध्यप्रदेश के धरातल पर लायेंगे और “1000 नई औद्योगिक इकाईयां और 1 लाख एमएसएमई msme ईकाई” प्रारंभ कराएंगे।

यह भी पढ़े: गुस्साए बुजुर्ग ने क्यों पीटा सरपंच को? आखिर क्या है पूरा मामला!

  1. स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों में वेतन अंशदान सरकार देगी।
  2. स्मार्ट युवा मार्ट, स्माल स्मार्ट मार्ट, ग्रामीण औद्योगिक पार्क और किसान सुपर मार्केट योजनों से युवाओं को रोजगार व स्व– रोजगार देंगे।
  3. सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए “वर्दी मेरा अभिमान कार्यक्रम” चलाएंगे।
  4. युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए प्रतिमाह का आर्थिक सहयोग देंगे

कांग्रेस का वचन पत्र जारी होने के बाद भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर रोज नए वचन दे रहे हैं। कमलनाथ के ट्वीटर हैंडल की बात करे तो उन्होंने ट्वीट कर कर वादों की झड़ी लगा दी। बरहाल कांग्रेस के वादे हो या कोई अन्य राजनैतिक के इन वादों की कितनी जमीन हकीकत का अंदेशा जब ही लगाया जा सकता है, जब वादे करने वाली पार्टी सत्ता में आएँगी।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular